हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के साथ हर बूथ को मोदी बूथ बनाकर कांग्रेस मुक्त बनाना है : विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शहडोल जिला कार्यालय में जिला बैठक एवं लोकसभा बैठक को संबोधित किया
भोपाल, 29 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा चुनाव में हमारे उत्साह से भरे कार्यकर्ता हर बूथ पर जीत का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरे और सभी ने चुनाव जीतने के लिए टीम भावना के साथ कड़ी मेहनत की। केंद्र व राज्य सरकारों की जनहितैषी योजनाओं से लोगों के जीवन में बदलाव आए हैं। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी मेहनत, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मार्गदर्शन तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति का ही परिणाम है कि विधानसभा चुनाव में हमें ऐतिहासिक जीत मिली है। पार्टी नेतृत्व ने 51 प्रतिशत वोट शेयर का लक्ष्य दिया था और हम हर बूथ पर 49 प्रतिशत वोट हासिल करने में सफल रहे। इस जीत के लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं, हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को शहडोल में जिला बैठक एवं लोकसभा बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने लोकसभा चुनाव कार्यालय का उदघाटन भी किया।
कार्यकर्ताओं के कान्फिडेंस से बनता है नेताओं का विश्वास
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आप लोगों की मेहनत से शहडोल और पूरे मध्यप्रदेश में पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है, लेकिन चुनाव के पहले तरह-तरह की बातें हो रही थीं। मीडिया, ब्यूरोक्रेटस और अलग-अलग राजनीतिक दल तरह-तरह के दावे कर रहे थे। उस समय मुझसे भी अगर कोई पत्रकार पूछता था, तो मैं यही कहता था कि हम सर्वाधिक सीटें जीतेंगे। वीडी शर्मा ने कहा कि राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लगातार मध्यप्रदेश के दौरे किए और हर संभाग में बैठकें लीं। ग्वालियर में आयोजित बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं का जो उत्साह और आत्मविश्वास देखा, उसके आधार पर उन्होंने चुनाव से 15 दिन पहले ही यह कह दिया था कि इस चुनाव में हम संगठन तंत्र की ताकत के बल पर प्रचंड बहुमत हासिल करने जा रहे हैं। नेताओं का कान्फिडेंस कार्यकर्ताओं के विश्वास के आधार पर ही बनता है।
बूथ पर कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिले 49 प्रतिशत वोट, 163 सीटें
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि बीते ढाई-तीन सालों में बूथ स्तर पर अनेक कार्यक्रम हुए। बूथ विस्तारक अभियान, बूथ डिजिटाइजेशन, बूथ विजय संकल्प अभियान जैसे इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ से जुड़ा और उसके सिर पर बूथ जीतने का भूत सवार हो गया। कार्यकर्ताओं सहित सभी पार्टीजनों के मन में एक ही संकल्प था कि हमें बूथ पर चुनाव लड़ना है और जीतना है। कार्यकर्ताओं की इस मेहनत से ही प्रत्येक बूथ पर हमारा 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ा और हम 49 प्रतिशत वोट हासिल करने में कामयाब रहे, जो सामान्य बात नहीं है। प्रदेश के चुनावी इतिहास में किसी पार्टी को इतने वोट नहीं मिले।
शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में 163 सीटें हासिल की हैं। इनके अलावा 10 सीटें ऐसी हैं, जिन पर 1 हजार से कम वोटों से हार-जीत हुई है। 101 विधानसभाओं में हमने 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए और 35 विधानसभाओं में 45-50 प्रतिशत हमारा वोट शेयर रहा। वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पूर्व भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा दिया था और देश भर के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया था। उन्होंने कहा था कि अगर बूथ मजबूत है, तो हम मजबूत हैं। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता कमल के फूल को अपना प्रत्याशी मानकर चुनाव में जुट जाए। इसी भावना से अब हमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटना है। हमें हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाना है, हर बूथ को मोदी बूथ बनाकर कांग्रेस मुक्त बूथ बनाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/ उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।