सिवनीः मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप, दावे–आपत्तियों की जांच को लेकर कांग्रेस का कलेक्टर से आग्रह
सिवनी, 16 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के जिला कांग्रेस कमेटी ने 2025 की एसआईआर के पश्चात निर्वाचक नामावली में दावे–आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया में कथित लापरवाही का मुद्दा उठाया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश मरावी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से शुक्रवार को मुलाकात कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप त्वरित एवं निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस ने मांग की कि आरओ (एसडीएम) द्वारा प्रारूप–7 में दर्ज की जा रही आपत्तियों में नियमों का सख्ती से पालन हो तथा मतदाता सूची में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की पहचान स्पष्ट रूप से सत्यापित की जाए। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सिवनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 115 के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के बूथ क्रमांक 263, 268, 270, 276, 277, 278, 284, 285, 288, 292 सहित अन्य बूथों पर बाहरी क्षेत्रों एवं अन्य बूथों के व्यक्तियों द्वारा प्रारूप–7 भरकर आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। इन सभी मामलों की जांच कराने का अनुरोध किया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के स्थायी सचिव उमाशंकर शरणागत ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष नरेश मरावी ने कलेक्टर से यह भी मांग की है कि आपत्तिकर्ताओं से शपथ पत्र के साथ वैध मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) का प्रमाण लिया जाए। साथ ही यदि जांच में शिकायतें झूठी पाई जाती हैं, तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 (धारा 31) के तहत संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा सिवनी जिले की चारों विधानसभाओं—114, 115, 116 एवं 117 में प्रारूप–7 के तहत दर्ज आपत्तियों की प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है।
इस अवसर पर शिव सनोडिया, आजम दीवान अली, यशपाल भलावी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष तनवीर अहमद, पार्षद राजिक अकील, जोएब जकी अनवर, अशोक नरेती, लक्ष्मण मरावी, किशोर तेकाम, नेपाल उइके सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

