सभी दल हमेशा अलर्ट रहें तथा समन्वय के साथ काम करें: व्यय प्रेक्षक

सभी दल हमेशा अलर्ट रहें तथा समन्वय के साथ काम करें: व्यय प्रेक्षक
WhatsApp Channel Join Now
सभी दल हमेशा अलर्ट रहें तथा समन्वय के साथ काम करें: व्यय प्रेक्षक


मंदसौर, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक एसएस दास द्वारा सुशासन भवन सभागृह में निर्वाचन से जुड़े सभी व्यय नोडल अधिकारियों एवं व्यय से जुड़े नोडल अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने व्यय लेखा से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी दल हमेशा सतर्क रहें तथा समन्वय के साथ में काम करें।

व्यय प्रेक्षक दास ने कहा कि एसएसटी दल हमेशा सक्रिय रहें। हमेशा गहन निगरानी करती रहें, सीजर से जुड़े हुए विभाग सीजर की कार्यवाहियां लगातार करें। अफीम एवं आबकारी विभाग विशेष तौर पर अलर्ट रहें तथा कार्यवाहियां लगातार करें। आबकारी विभाग वेयर हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगातार चालू रखें तथा स्टॉक का समय-समय पर निरीक्षण भी करें। इसके साथ ही सभी दल आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान समय-समय पर करते रहें। सभी दलों को घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए बैंक ट्रांजैक्शन से संबंधित रिपोर्ट शाम तक अनिवार्य रूप से भेजें। सस्पेक्टेड ट्रांजैक्शन पर विशेष तौर पर निगरानी रखें। सभी सहायक व्यय प्रेक्षक व्यय लेखा का संधारण बहुत अच्छे से करें।

बैठक के दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, वन मंडल अधिकारी श्री चैहान, अपर कलेक्टर श्रीमती जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री परमार, व्यय लेखा के नोडल, सहायक नोडल मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story