अशोकनगर : नपा नेताप्रतिपक्ष के समर्थन में उतरा सर्व समाज, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगर : नपा नेताप्रतिपक्ष के समर्थन में उतरा सर्व समाज, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल


अशोकनगर, 24 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बिना कोई जांच किए और राजनैतिक षणयंत्र के तहत पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करने के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज और व्यापारिक लोग सडक़ों पर उतरे।

दर असल शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष रीतेश जैन द्वारा समय-समय पर सामाजिक सरोकार रखने वाले मामले उठाये जाते हैं। इसी कड़ी में उनके पार्षद होने के कारण बीते दिनों उनके वार्ड में फैली गंदगी और नालियां साफ करने को लेकर सफाई कर्मियों से सफाई करने के लिए कहा गया था। तत्पश्चात दो दिन बाद उनके ऊपर एससी एक्ट का प्रकरण दर्ज कराया गया था।

उक्त संबंध में रीतेश का कहना कि इस तरह का कोई वाकिया ही घटित नहीं हुआ और उनके ऊपर राजनैतिक द्वेष भावना से षणयंत्र पूर्वक मामला दर्ज करा दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष रीतेश जैन पर दर्ज हुए मामले के विरोध में बड़ी तादाद में सर्व समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां ये पहला ही अवसर देखने में पुलिस कार्यप्रणाली के विरोध में और एक सामाजिक कार्यकर्ता, पार्षद के पक्ष में बड़ा जन समर्थन यहां एकत्रित हुआ। और मामले की जांचकर कार्रवाई करने पुलिस अधीक्षक विनीत जैन को ज्ञापन दिया गया।

पुलिस अधीक्षक को सर्व समाज के लोगों ने अवगत कराते हुए बताया कि इसी प्रकार पूर्व में भी रीतेश जैन के विरुद्ध पुलिस झूठे मामले दर्ज कर चुकी है, जिनकी भी अभी तक कोई जांच नहीं की गई, इस तरह की कार्रवाई से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं। इस मामले के साथ ही पूर्व के मामलों की भी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए। यहां यह भी बता दें कि अब तक पुलिस यहां सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों पर इस तरह के राजनैतिक द्वेष भावना से प्रेरित होकर बिना किसी जांच के ऐसे मामले दर्ज कर चुकी है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार

Share this story