सभी एसडीएम एवं सीईओ जर्जर भवन एवं बेसमेंट के संबंध में तुरंत कार्यवाही करेंः कलेक्टर

WhatsApp Channel Join Now
सभी एसडीएम एवं सीईओ जर्जर भवन एवं बेसमेंट के संबंध में तुरंत कार्यवाही करेंः कलेक्टर


मंदसौर, 27 अगस्त (हि.स.)। साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर अदिति गर्ग ने लोगों की समस्या को सुना तथा मौके पर ही निराकरण किया। जनसुनवाई में 75 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम तथा सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि जर्जर भवन को गिराने एवं बेसमेंटके संबंध में कार्यवाही तुरंत की जाए।अनुमति के बाद जिस कार्य के लिए बेसमेंट बनाया गया था, उस कार्य में उपयोग न होकर अन्य कार्यों में अगर उपयोग हो रहा है, तो तुरंत कार्यवाही करें। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि खेतों में फसलों पर उत्पन्न हो रहे कीटों के लिए सर्वे करें। किसानों को सही सलाह प्रदान करें। जूम वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों ने आम जनों की समस्या को सुना तथा निराकरण किया।

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने दिव्यांग को इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल प्रदान की

जनसुनवाई के दौरान आवेदक विष्णु लाल जाट ने इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल के लिए कलेक्टर अदिती गर्ग को आवेदन प्रस्तुत किया, विष्णु मंदसौर जिले के ग्राम बेटी खेड़ी तहसील सीतामऊ के रहने वाले है। चुकी विष्णु लाल के साथ-साथ परिवार में दो व्यक्ति और दिव्यांग है। इनकी बहन फूल कुवर मानसिक दिव्यांग एवं पत्नी वर्षा भी दिव्यांग हैं। विष्णु लाल स्वयं 50 प्रतिशत दिव्यांगता की श्रेणी में आते है, लेकिन विभागीय नियमानुसार 80 प्रतिशत दिव्यांगता वाले ही पात्रता की श्रेणी में आते हैं, कलेक्टर के संज्ञान में आनें पर कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय को मदद के लिए निर्देश दिए। साथ ही समाजसेवी एवं दान दाताओं को अपील कर उक्त आवेदनकर्ता के लिए इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल उपलब्ध करवाने हेतु अपील की। इसके बाद दिलीप बिल्डकॉन उक्त व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे आए तथा इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल उपलब्ध करवाई गई। इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल प्राप्त होने के पश्चात विष्णु लाल बहुत खुश हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story