ग्वालियरः मतदान सामग्री वितरण की सभी तैयारियां पूर्म, सोमवार सुबह रवाना होंगे दल

ग्वालियरः मतदान सामग्री वितरण की सभी तैयारियां पूर्म, सोमवार सुबह रवाना होंगे दल
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः मतदान सामग्री वितरण की सभी तैयारियां पूर्म, सोमवार सुबह रवाना होंगे दल


- प्रात: 5 बजे प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में खुलेंगे स्ट्रांग रूम

ग्वालियर, 5 मई (हि.स.)। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के समस्त 1680 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने के लिये तैनात किए गए मतदान दलों को ईवीएम सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री वितरित करने की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान दलों को सोमवार, 06 मई को एमएलबी कॉलेज से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिये मतदान दलों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। उन्हें मौके पर ही मतदान सामग्री प्रदान की जायेगी।

मतदान सामग्री वितरण के लिए कुल 123 सेक्टर बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि 6 मई को प्रात: 5 बजे प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईवीएम के स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर मतदान सामग्री वितरण स्थल पर विशेष सुविधाएं जुटाई गई हैं। जिसमें शीतल हवा व फुहार देने वाले पंखे, स्प्रिंकलर की तर्ज पर ठण्डी फुहार की बारिश, बड़े-बड़े कूलर, हर सेक्टर में पर्याप्त शीतल जल और अन्य बुनियादी व्यवस्थायें की गई हैं। साथ ही सामग्री वितरण स्थल पर पर्याप्त कैन्टीन भी स्थापित की गईं हैं।

उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 7 मई को मतदान के बाद एमएलबी कॉलेज में ही ईवीएम व मतदान सामग्री प्राप्त कर विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जाएगी। ज्ञात हो कि लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को प्रात: 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा।

सामग्री वितरित करने हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग कलर कोडिंग

मतदान सामग्री वितरण के लिये एमएलबी कॉलेज में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिये अलग-अलग स्थल निर्धारित किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्रवार कलर कोडिंग भी की गई है, जिससे मतदान दल आसानी से अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुँच सकें। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के लिये गुलाबी, ग्वालियर के लिये हलका हरा, ग्वालियर पूर्व के लिये नीला, ग्वालियर दक्षिण के लिये लाल, भितरवार के लिये बैगनी व डबरा के लिये पीले कलर के बैनर व गेट बनाए गए हैं। सामग्री वितरण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 123 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें ग्वालियर ग्रामीण के 22, ग्वालियर के 21, ग्वालियर पूर्व के 22, ग्वालियर दक्षिण के 18, भितरवार के 22 व डबरा विधानसभा क्षेत्र के 18 सेक्टर शामिल हैं। हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर अधिकारी के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर, लेखा अधिकारी, राजस्व निरीक्षक व पटवारी, एक सहायक वर्ग-3 के समक्ष कर्मचारी व 5-5 भृत्य शामिल किए गए हैं। हर सेक्टर में यह प्रदर्शित किया गया है कि किस मतदान दल को किस जगह बैठना है।

दो चरणों में होगा मतदान सामग्री का वितरण

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मतदान सामग्री वितरण प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि 6 मई को दो चरणों में मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। प्रथम चरण में ईवीएम सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री वितरित करने के लिये विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, भितरवार व डबरा (अजा) के मतदान दलों को प्रात: 5 बजे बुलाया गया है। दूसरे चरण में प्रात: 8 बजे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर दक्षिण के मतदान दलों को बुलाया गया है।

मतदान दलों को मिलेगी वैलकम व मेडीकल किट

मतदान दलों की हर सुविधा का ध्यान जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा रखा गया है। सभी मतदान दलों के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय ने नगर निगम के सहयोग से वैलकम किट तैयार कराई जा रही हैं। वैलकम किट में जलजीरा, स्नैक्स व पानी की बोतल रहेगी। इसी तरह मेडीकल किट भी उपलब्ध कराई जायेगी, जिसमें ओआरएस सहित अन्य जीवन रक्षक दवाईयाँ रहेंगीं।

मतदान दलों को पहुँचाने के लिये कुल 389 रूट व 429 वाहन

जिले के सभी 1680 मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुँचाने के लिये 389 रूट बनाए गए हैं। इन रूट पर 429 छोटे-बड़े वाहनों की मदद से मतदान दलों को संबंधित मतदान केन्द्रों तक पहुँचाया जायेगा। इनमें 209 बसें, 204 मिनी बस, 16 जीप/विंगर शामिल हैं। मतदान दलों के लिये की गई वाहन व्यवस्था समेत कुल मिलाकर 650 जीपीएस युक्त वाहन चुनाव कार्य में संलग्न किए गए हैं। जिनमें सेक्टर अधिकारी व कार्यपालक दण्डाधिकारियों के वाहन शामिल हैं।

जिले में 100 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए, वैलकम ड्रिंक्स से होगा मतदाताओं का स्वागत

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर 100 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों को आकर्षक ढंग से सजाया-सँवारा गया है। साथ ही मतदाताओं का स्वागत वैलकम ड्रिंक अर्थात जलजीरा व नींबू पानी इत्यादि से किया जायेगा। साथ ही शीतल पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी।

महिलाओं द्वारा 75 व दिव्यांगों द्वारा 6 मतदान केन्द्र होंगे संचालित

ग्वालियर जिले में शतप्रतिशत महिला अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा संचालित होने जा रहे 75 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसी तरह जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में एक – एक मतदान केन्द्र के मान से कुल 6 ऐसे मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनके मतदान दलों में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारी दिव्यांग हैं। इन मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं का विशेष इंतजाम किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story