इंदौरः निर्वाचन की सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर की जाए

इंदौरः निर्वाचन की सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर की जाए
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः निर्वाचन की सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर की जाए


- संभागायुक्त दीपक सिंह ने की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा

इंदौर, 21 मार्च (हि.स.)। संभागायुक्त दीपक सिंह ने गुरुवार को यहां लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने सुव्यवस्थित तथा शांतिपूर्ण रूप से लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए की जा रही तैयारी और अब तक की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस बैठक में पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का गहनता एवं सूक्ष्मता के साथ अध्ययन करें। वे भारत निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों के अनुरूप ही चुनाव संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को समयबद्ध कार्यक्रम तय कर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सभी एआरओ एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाए।

संभागायुक्त सिंह ने कहा कि मतदाता सूची को अद्ययतन करने का कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित की जाये। जिले के सभी विशिष्टजनों के नाम मतदाता सूची में हो, यह तय किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो स्थानांतरित होकर आये हैं, उनके नाम भी मतदाता सूची में जुड़ जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये पेयजल, छाया, प्रकाश, पंखे आदि की समुचित व्यवस्था रहे। दिव्यांग मतदाताओं के लिये रेम्प भी हो। संभागायुक्त ने सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी भी ली। उन्होंने पुलिस द्वारा की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जानकारी भी ली।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने निर्वाचन तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। जिले में पर्याप्त संख्या में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन है। पर्याप्त मानव संसाधन है। वाहनों की उपलब्धता भी पर्याप्त है। कम्यूनिकेशन प्लान बना लिया गया है। शिकायत निवारण के लिये प्रकोष्ठ का गठन कर दिया गया है। इस प्रकोष्ठ में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। अनुमतियां देने के लिये एकल खिड़की की स्थापना भी कलेक्टर कार्यालय में की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story