सभी नगर परिषद जर्जर मकान को गिराने की कार्यवाही करेंः कलेक्टर

WhatsApp Channel Join Now
सभी नगर परिषद जर्जर मकान को गिराने की कार्यवाही करेंः कलेक्टर


मंदसौर, 5 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर अदिति गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी नगर परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी जर्जर भवन है, उनको गिराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जर्जर मकान को चिन्हित करने के साथ ही मकान को गिराने का काम भी धरातल पर दिखना चाहिए। नोटिस देने के पश्चात सीधे कार्यवाही प्रारंभ करें।

उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितने भी आंगनबाड़ी भवन हैं, जो जर्जर अवस्था में हैं, उनको चिन्हित करें। आगामी 15 अगस्त के दिन जिले में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए महिला बाल विकास, अन्य सभी अधिकारी सराहनीय कार्य करने वालो महिलाओं को चिन्हित कर सूची भेजे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान 15 अगस्त की तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई तथा जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। 15 अगस्त के दिन मुख्य कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को लाने व वापस घर छोड़ने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। बच्चों का विशेष तौर पर ख्याल रखें। नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए की कलाभाटा डेम के गेट खोलना और बंद करने के संबंध में सूचना पहले से प्रदान करें तथा प्रोटोकॉल का पालन करें। वन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे स्थान जहां पर मगरमच्छ निकलकर आते हैं, उन स्थानों को चिन्हित करें तथा वहां पर तार फेंसिंग का कार्य करें। उस क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक करें। जिला शिक्षा अधिकारी निजी स्कूलों पर की गई नोटिस की कार्यवाही के पश्चात आगामी दंडात्मक एवं नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story