आदर्श विधानसभा बनाने के लक्ष्य को लेकर जुटें सभी विधायकगणः शिवप्रकाश

आदर्श विधानसभा बनाने के लक्ष्य को लेकर जुटें सभी विधायकगणः शिवप्रकाश
WhatsApp Channel Join Now
आदर्श विधानसभा बनाने के लक्ष्य को लेकर जुटें सभी विधायकगणः शिवप्रकाश


आदर्श विधानसभा बनाने के लक्ष्य को लेकर जुटें सभी विधायकगणः शिवप्रकाश


भोपाल, 3 जुलाई (हि.स.)। भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार देर शाम भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि सभी विधायकगण अपने विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा बनाने के लक्ष्य को लेकर जुटें। सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन एवं जल संरक्षण व पौधारोपण के प्रति जनजागरण अभियान भी चलाएं।

शिवप्रकाश जी ने कहा कि विधायकगण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर रूपरेखा तैयार करें। मध्यप्रदेश का संगठन देश में आदर्श संगठन है। इसकी शक्ति चुनाव में देखने को मिली है। लोकसभा के चुनाव में मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है जिसने अपने प्रदर्शन को और उत्कृष्ट करते हुए प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीती है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार एक आदर्श सरकार बनें, इसके लिए विधायकगणों को अपने-अपने क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम करना होगा। इस महत्वपूर्ण कार्य में सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लें। अपनी विधानसभा आदर्श विधानसभा बनें, यह लक्ष्य लेकर दिन प्रतिदिन पूर्णता की ओर ले जाने के लिए कार्य करें।

विधायक विजन डॉक्यूमेंट बनाएं, शासन की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाएं: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में कहा कि भाजपा सरकार जिस तरह से पूरे प्रदेश का समुचित विकास कर रही है, हर क्षेत्र में प्रदेश को आगे ले जाने का कार्य कर रही है। उसी तरह आप सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा के विकास के लिए आगामी 5 वर्षों के विकास कार्यों का विजन डॉक्यूमेंट बनाकर कार्य करें।

उन्होंने कहा कि यह बजट मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ अगले 5 सालों में मौजूदा बजट राशि को दोगुना करने के लक्ष्य लेकर बनाया गया है। चुनाव लड़ते समय आप सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तय किया होगा। उन सभी कार्यों के साथ आगामी पांच साल के विकास का रोडमैप बनाकर क्षेत्र का विकास करें। भाजपा की केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार बड़ी संख्या में गरीबों के कल्याण के साथ विकास की योजनाएं संचालित कर रही है। आप सभी विधायक क्षेत्र में भाजपा की डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं।

पोलिंग एजेंट का आभार जताएं, बूथ कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएं: हितानंद

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने लगभग 2200 ऐसे बूथों पर जीत दर्ज की है, जिन पर पहले हमें पराजय का सामना करना पड़ा था। इसलिए सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर बूथ कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने कहा कि चुनावी जीत में पोलिंग एजेंट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, लेकिन उनके लिए कोई कार्यक्रम नहीं होते। अधिकांश पोलिंग एजेंट पार्टी के ही वरिष्ठ कार्यकर्ता होते हैं। इसलिए कार्यक्रम आयोजित कर आभार स्वरूप पोलिंग एजेंट्स का सम्मान करें।

पार्टी के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 23 जून को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से पार्टी ने पौधरोपण का अभियान शुरू किया है। इसलिए सभी विधायक इस कार्यक्रम में सहभागिता करें। पौधरोपण के लिए विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से आमजन को जोड़ें और अधिक से अधिक लोगों को पालक बनाकर रोपे गए पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन की योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण का यह कार्यक्रम 6 जुलाई के उपरांत भी जारी रखा जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story