स्वास्थ्य केन्द्रों में मुहैया कराई जाएंगी सभी चिकित्सा सुविधाएं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

स्वास्थ्य केन्द्रों में मुहैया कराई जाएंगी सभी चिकित्सा सुविधाएं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
WhatsApp Channel Join Now
स्वास्थ्य केन्द्रों में मुहैया कराई जाएंगी सभी चिकित्सा सुविधाएं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल


- उप मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन सगरा का किया लोकार्पण

भोपाल, 9 फरवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र व कस्बे में ही मरीजों का उपचार की सुविधा मिलेगी। उप मुख्यमंत्री शुक्ल शुक्रवार को रीवा के सगरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने ग्राम सगरा में एक करोड़ 84 लाख रुपये लागत के नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त स्टाफ रहे इसके लिए तेज़ी से प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रीवा में निजी पूजी निवेश से कई वर्ष पूर्व सीटी स्कैन, एमआरआई जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में शीघ्र ही मेडिकल हब बनेगा और लोगों को इलाज के लिये बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story