नीमचः मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण, केन्द्रीय प्रेक्षक व कलेक्टर ने लिया जायजा

नीमचः मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण, केन्द्रीय प्रेक्षक व कलेक्टर ने लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
नीमचः मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण, केन्द्रीय प्रेक्षक व कलेक्टर ने लिया जायजा


नीमचः मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण, केन्द्रीय प्रेक्षक व कलेक्टर ने लिया जायजा


नीमच, 2 जून (हि.स)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मगलवार, 4 जून 2024 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में प्रात: 8 बजे से होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर स्थापित स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर 350 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के गणना प्रेक्षक अजीज देसाई, बी.मल्लिकार्जुन एवं कलेक्टर दिनेश जैन ने रविवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। केन्द्रीय गणना प्रेक्षक देसाई एवं मल्लिकार्जुन तथा कलेक्टर दिनेश जैन ने शासकीय पीजी कालेज नीमच में नीमच, जावद एवं मनासा विधानसभा खण्ड के मतगणना कक्षों. स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रेक्षक गणों और कलेक्टर ने मतगणना कक्ष के बाहर अभर्थियों और उनके अर्भिकर्ताओं द्वारा की जा रही स्क्रीन पर निगरानी कार्यों का जायजा लिया।

केन्द्रीय गणना प्रेक्षकगाणों ने मतगणना केन्द्र पर रिजर्व काउन्टिग स्टाफ की बैठने की व्यवस्था चिकित्सा कक्ष की व्यवस्था, प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था मोबाईल रखने हेतु सुविधाकेंन्द्र की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मतगणना कक्षों में मोबाईल अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स कोई भी डिवाईस केल्क्यूलेटर आदि ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी लोग अपने लिए नियत स्थान पर ही तैनात रहे। मीडिया सेन्टर में पत्रकारगणों, और मीडियाकर्मियों के अलावा अन्य किसी को भी प्रवेश व बैठने की अनुमति नहीं रहेगी। मतगणना स्थल पर कॉलेज के पीछे वाले ग्राउण्ड में गणना अभिकर्ताओं, गणनाकर्मियों, पत्रकारगणों और मीडियाकर्मियों के वाहन की पार्किंग रहेगी और पीछे वाले व्दार से ही उक्त के प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। मतगणना प्रारंभ होने के दो घण्टे पूर्व उक्त सभी को मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।

मतगणना कार्य पर माईक्रों आर्ब्जवर रखें पैनी नजरः गणना प्रेक्षक

केन्द्रीय मतगणना प्रेक्षक अजीज देसाई, बी.मल्लिकार्जुन एवं कलेक्टर दिनेश जैन की उपस्थिति में रविवार को माईक्रो आर्ब्जवर को मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। प्रेक्षकगणों ने कहा कि मतणगना कार्य एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है। मतगणना में किसी तरह की कोई गलती न हो, इसलिए यह जरूरी है कि मतगणना का कार्य सावधानीपूर्वक करें। मतगणना प्रक्रिया पर माईक्रो आर्ब्जवर पैनी नजर रखे। प्रशिक्षण में प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि मतगणना के दौरान छोटी-छोटी बातों को भी गम्भीरता से लें, और उनका पालन सुनिश्चित करें। गणना के दौरान पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता बरतने तथा निर्वाचन नियमों का अनुसरण करने के निर्देश भी दिए गए।

मास्टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार ने मतगणना के बारे में विस्तार से समझाईश दी। मतणना की प्रक्रिया समझाई। ईवीएम से मतों की गिनती की प्रक्रिया को प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया। प्रशिक्षण में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र मनासा व जावद के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबले एवं नीमच क्षेत्र के लिए 16 टेबले मतगणना कार्य में लगेगी। प्रत्येक गणनाकक्ष में एक-एक सहायक रिटर्निग आफीसर भी तैनात किये गये है। इसके अलावा प्रत्येक गणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा एक माईक्रो आब्जर्वर भी तैनात रहेगा। गणना में लगे,सभी कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रातः6 बजे उपस्थित होना होगा। गणना पर्यवेक्षक और सहायकों को एक यूनिक सीरियल या कोड नम्बर भी आंवटित किया जाएगा। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया मतगणना प्रेक्षकों की उपस्थिति में होगी। गणना के लिए रिजर्व कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जाएगा। प्रत्येक चक्र की गणना होने के उपरांत सारणीकरण कर, प्राप्त मतो का विवरण प्रेक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित करने के बाद ही उदघोषित किया जा सकेगा। प्रशिक्षण में निर्देश दिए गए कि गणना कार्य में संलग्न कर्मचारी सही रिपोर्ट करेगे। गणना कक्षों में मोबाईल के साथ प्रवेश पूर्णत:वर्जित रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story