भोपाल में फजिर की नमाज के साथ आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुक्रवार से
-देशभर से जमातें पहुंची राजधानी, 10 लाख लोग जुटेंगे
-राजधानी के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में 8 से 11 दिसंबर तक होगा आयोजन
भोपाल, 7 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में शुक्रवार 8 दिसंबर से शुरू हो रहे 74वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा में देशभर से करीब एक हजार जमातें शामिल होंगी। लगभग सभी जमातें गुरुवार को राजधानी पहुंच गईं हैं। इज्तिमा में मुस्लिम धर्मगुरु तकरीरें (प्रवचन) करेंगे और अच्छी सीख देंगे। मंच से कोई भी सियासी बातें नहीं होंगी। इज्तिमा की शुरुआत फजिर की नमाज के बाद होगी और नमाज से ही समापन हो जाएगा। इज्तिमा में चार दिन में करीब 10 लाख लोग जुटेंगे। इसलिए तैयारियां भी उसी हिसाब से की गई हैं। 300 एकड़ से ज्यादा एरिया में बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं, जहां जमातें रुकी हैं। बारिश से बचने के लिए टेंट को वाटर पू्रफ किया गया है। वहीं, ठंड से राहत पाने के लिए अलाव भी जलाए गएं हैं। चार दिन चलने वाले इज्तिमा में सुबह से देर रात तक मुस्लिम धर्मगुरु अलग-अलग विषयों पर जमातों को संदेश देंगे। इज्तिमा खत्म होने के बाद जमातें देशभर के विभिन्न हिस्सों में रवाना होंगी और धर्मगुरु से मिले संदेश को समाजजनों तक पहुंचाएंगी। मदरसों में जाकर बच्चों को अच्छी सीख दी जाएगी।
एक सप्ताह पहले से भोपाल आ गईं जमातें:
इज्तिमा के लिए कई जमातें एक सप्ताह पहले से ही भोपाल आ गईं, जो मस्जिदों में रुकी हुई है। बुधवार से ही जमातें इज्तिमा में आने लगी, लेकिन गुरुवार शाम तक ज्यादातर जमातें पहुंच गई। राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में 8 दिसंबर से शुरू हो रहे 74वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा मुस्लिम समुदाय के दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। बताया जाता है कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में ही इज्तिमा होता है। भोपाल के इज्तिमे में विदेशी जमातें भी शामिल होती रही हैं। पिछले साल कोरोना के चलते विदेशी जमातें नहीं आई थी, लेकिन इस बार जमातें आने का अनुमान है। वे चार दिन तक यहां होने वाली धार्मिक तकरीर में शामिल होंगी। इस बार नॉनवेज खाना भी मिलेगा। इसलिए सफाई व्यवस्था भी उसी हिसाब से की जाएगी। इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया गया है। बकायदा बड़े-बड़े चैंबर बनाए गए हैं। साथ ही निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
इज्तिमा के लिए ये इंतजाम:
-17 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन बिछाई गई है। जमातों के लिए साढ़े चार हजार टॉयलेट बनाए गए हैं।
-6 किलोमीटर में सीवेज लाइन बिछाई गई है। आखिरी दिन इसे व्यवस्थित तरीके से हटाया जाएगा। 6 सैप्टिक टैंक भी बनाए गए हैं।
-10 फायर ब्रिगेड, 6 बुलेट 24 घंटे फायर तैनात रहेंगी। वहीं, 50 से ज्यादा फायरकर्मी तैनात रहेंगे।
-सुरक्षा और ट्रैफिक के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात होंगे। -मेन एंट्री गेट पर ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें भी तैनात रहेंगी।
-भोपाल रेलवे स्टेशन से लेकर ईंटखेड़ी तक पुलिस के साथ वॉलंटियर्स व्यवस्था संभालेंगे।
-इज्तिमा के आसपास 45 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यहां 5 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स तैनात रहेंगे।
-पंडाल में 3 हजार से ज्यादा डस्टबिन रहेंगे। पूरे इज्तिमा में 7 हजार डस्टबिन रखे जाएंगे।
-सफाई में 5 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स जुटेंगे।
ये पाबंदियां रहेंगी:
-सभी एंट्री गेट पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। वॉलंटियर्स भी नजर रखेंगे।
-बिना रजिस्ट्रेशन के एंट्री नहीं मिलेगी। -इज्तिमा स्थल पर पॉलीथिन और बीड़ी-सिगरेट के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी।
-इज्तिमा के बाद जमातें रवाना होंगी
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।