जबलपुर: विहिप, बजरंग दल द्वारा पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली

जबलपुर: विहिप, बजरंग दल द्वारा पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: विहिप, बजरंग दल द्वारा पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली


जबलपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के तहत संस्कारधानी पहुंचे अक्षत कलश यानी पीले चावल की विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा पूजित अक्षत कलश भव्य शोभायात्रा शनिवार को निकाली गई। यह अक्षत कलश चित्रकूट से जबलपुर पहुंचा है, जिसकी स्थापना समन्वय सेवा केंद्र में की गई। फिर उसी अक्षत कलश के पीले चावलों से अनेक अक्षत कलश बनाए गए।

डीजे की धुन के साथ समन्वय सेवा केंद्र से पवित्र कलशों की भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो नर्मदा तट ग्वारीघाट तक निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में साधु संत महात्मा और श्रद्धालु शामिल हुए। ग्वारीघाट में अक्षत कलशों का पूजन अर्चन कर इनका वितरण किया गया । इसके बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दिया जाएगा । शोभायात्रा में हनुमान जी महाराज की जीवंत झांकी के सभी ने दर्शन कियेे। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा बताया गया कि श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी तक मनाया जाएगा, जिसमें 16 तारीख को सभी मंदिरों में सुंदरकांड 17 तारीख को महा आरती 18 तारीख को भजन सत्संग 19 तारीख को शक्ति उपासना, 20 तारीख को हनुमान चालीसा, 21 तारीख को प्रभात फेरी एवं 22 तारीख को सभी मंदिरों में एलसीडी प्रोजेक्टर लगाकर सीधा प्रसारण दिखाने के साथ हवन पूजन आरती प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम किया जाएगा। इस दिन अपने घरों को सजाना है और सायंकाल 11 घी के दीपक जलाकर प्रभु श्रीराम की सपरिवार स्तुति-आरती करना है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सनातनी बंधु बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story