जबलपुर में अहिंसा रन एवं रन फ़ॉर डेमोक्रेसी ने रचा इतिहास, गुंजा जियो और जीने दो का संदेश
जबलपुर, 31 मार्च (हि.स.)। जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर वर्धमान महावीर स्वामी भगवान के कालजयी संदेश 'जियो और जीने दो' को अंगीकार कर अहिंसा रन को गति दी गई। इसी तरह लोकतंत्र के धर्म मतदान को बढ़ाने के लिए रन फ़ॉर डेमोक्रेसी के आयोजन में रविवार को संस्कारधानी के व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र कमामिया गेट पर सुबह छह बजे भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन, जीतो के पदाधिकारी व सदस्य जबलपुर के हर धर्म हर उम्र के नागरिक, महिला, पुरुष, बच्चे, युवा एकत्र हुए। अहिंसा समर्थकों का रेला अहिंसा एवं डेमोक्रेसी रन में प्रतिभागी बना। कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, निगमायुक्त प्रति यादव ने रन को दौड़ कर पूरा किया। जिला प्रशासन, नगर निगम एवं जीतो के संयोजन में अहिंसा रन का आयोजन किया गया। जीतो के ज़ोन चेयरमैन मप्र, छग चौधरी सुबोध जैन ,चेप्टर चेयरमैन राजेश जैन जैनु, सचिव राहुल बड़कुल के नेतृत्व में जीतो व यूथ विंग टीम अनुशासन का परिचय देते हुए नव प्रतिमान दर्ज किया। पिछले वर्ष से ज्यादा प्रतिभियो ने इस रन में भाग लिया।
भारत सहित विश्व के अनेक देशों में सक्रिय जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाईजेशन, जीतो के साथ जैन समाज के सभी संगठन कमानिया गेट पर एकत्र होकर प्रतिभागी बड़ा फुहारा, खजांची चौक, तुलाराम चौक, करमचंद चौक, तीन पत्ती, मालवीय चौक, लार्डगंज थाना होते हुए पुन: बड़ा फुहारा पहुंचे। अहिंसा रन का आयोजन भारत में जबलपुर सहित 67 व विदेशों में 28 स्थानाें पर एक समय पर किया गया।
जीतो, यूूथ विंग के अंकित जैन व सीए मयंक सिंघई ने बताया कि अहिंसा का वादा, लोकतंत्र का इरादा शीर्षक इस प्रकल्प में हजारों प्रतिभियो का संकल्प लेना महत्वपूर्ण था। संयोजक आशीष कोठारी , संजीव चौधरी , शैलेश जैन ने कहा कि जबलपुर ने आज ताकत दिखा दी है अब हमे जबलपुर को भारत मे मतदान में नंबर वन बनाना है, दिव्यांग प्रतिभागीयो को सम्मानित करते हुए पवन समदड़िया ने बधाई देते हुए कहा की इनकी हिम्मत सराहनीय है यह हमारे लिए प्रेरणा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।