जबलपुरः कृषि उत्पादन आयुक्त ने किया हैप्पी सीडर से मूंग की बोनी का अवलोकन

जबलपुरः कृषि उत्पादन आयुक्त ने किया हैप्पी सीडर से मूंग की बोनी का अवलोकन
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः कृषि उत्पादन आयुक्त ने किया हैप्पी सीडर से मूंग की बोनी का अवलोकन


जबलपुर, 18 मई (हि.स.)। प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त एसएन मिश्रा एवं कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल ने शनिवार को जबलपुर प्रवास के दौरान शहपुरा विकासखंड के ग्राम किसरोद के कृषक कैलाश पटेल के खेत में गेहूं की नरवाई को जलाये बिना हैप्पी सीडर से मूंग की बोनी का अवलोकन किया।

संभाग में खरीफ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जबलपुर आये दोनों अधिकारियों से सयुंक्त संचालक कृषि जबलपुर संभाग एस के नेताम ने पराली प्रबंधन योजना के तहत इस खेत में हैप्पी सीडर से की गई मूंग की बोनी का अवलोकन करने का विशेष आग्रह किया था।

इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव ने कृषक के खेत पर प्रदर्शन प्लाट के साथ ही कंट्रोल प्लाट (परंपरागत विधि से बोनी) का अवलोकन भी किया। कृषक पटेल ने उन्हें बताया कि हैप्पी सीडर से बोनी करने पर पूर्व की अपेक्षा सात दिन कम लगते हैं और 8 से 10 किलो बीज की बचत होती हैI फसल में खरपतवार कम होते हैं तथा जमीन में लंबे समय तक नमी बनी रहती है जिससे सिंचाई के अंतराल में वृद्धि हो जाती हैI

कृषि उत्पादन आयुक्त मिश्रा ने किसान के द्वारा प्रयास की सराहना करते हुये उपस्थित किसानों से हैप्पी सीडर से बोनी को बढ़ावा देने की बात कही। अपर मुख्य सचिव वर्णवाल ने कृषि अधिकारियों को खरीफ, रबी एवं जायद तीनों सीजन में हैप्पी सीडर से बोनी के क्षेत्र को बढ़ाने तथा पराली या नरवाई जलाने से रोकने किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिये।

इस दौरान संयुक्त संचालक कृषि (उर्वरक) भोपाल जी.एस. चौहान, परियोजना संचालक आत्मा डॉ एस के निगम, उपसंचालक कृषि रवि आम्रवंशी, अनुविभागीय अधिकारी कृषि पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शाहपुरा मेघा अग्रवाल तथा क्षेत्र के कृषक भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story