जबलपुरः कृषि अधिकारियों ने किया उर्वरक एवं बीज विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

जबलपुरः कृषि अधिकारियों ने किया उर्वरक एवं बीज विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः कृषि अधिकारियों ने किया उर्वरक एवं बीज विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण


जबलपुर, 06 जून (हि.स.)। खरीफ की बोनी के लिये किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को पाटन में थोक एवं फुटकर विक्रय प्रतिष्ठानों श्री गणेश फर्टीलाईजर, भरत फर्टीलाइजर एवं अंकित एग्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया।

अनुविभागीय कृषि अधिकारी डॉ इंदिरा त्रिपाठी के नेतृत्व में किये गये निरीक्षण के दौरान इन विक्रेताओं के गोदामों में स्टॉक का सत्यापन भौतिक रूप से एवं पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक से किया गया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव भी निरीक्षण में शामिल थे। निरीक्षण में बीज के नमूने भी लिये गये, जिन्हें परीक्षण हेतु बीज परीक्षण प्रयोगशाला को भेजा जा रहा है।

कृषि अधिकारियों ने किसानों को उर्वरक,बीज, कीटनाशक के पक्के बिल लेने की सलाह देते हुये कहा है कि यदि कोई विक्रेता बिल देने से मना करे तो उसकी लिखित शिकायत कृषि विभाग में दें। विक्रेताओं को भी निर्देशित किया कि किसानों को उर्वरक पीओएस मशीन से निर्धारित मूल्य पर ही दें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story