कृषि मंत्री कंषाना ने मटर की फसल का निरीक्षण कर किसानों से किया संवाद

WhatsApp Channel Join Now
कृषि मंत्री कंषाना ने मटर की फसल का निरीक्षण कर किसानों से किया संवाद


कृषि मंत्री कंषाना ने मटर की फसल का निरीक्षण कर किसानों से किया संवाद


भाेपाल, 28 दिसंबर (हि.स.)। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने रविवार काे रतलाम जिले के जावरा से लौटते समय ग्राम बदनावर में किसानों से मुलाकात कर उनकी मटर की फसल का निरीक्षण किया। मंत्री कंषाना ने खेतों में जाकर फसल की स्थिति, उत्पादन क्षमता एवं मौसम के प्रभाव की जानकारी ली। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं और खेती से जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर बीज, खाद, सिंचाई एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हित में निरंतर कार्य कर रही है और उन्नत कृषि तकनीकों, प्राकृतिक खेती तथा फसल विविधीकरण को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाने और सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story