आगरमालवाः परिवार के साथ नहाने गए तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत
आगर मालवा, 25 मई (हि.स)। जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र में परिवार के साथ नहाने गए तीन बच्चों की लखुंदर नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार देर रात ग्रामीणों ने दो बच्चों के शव निकाल लिए थे। तीसरा शव शनिवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की मदद से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, घटना नलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम छालड़ा की है। यहां सात वर्षीय मोनू, आठ वर्षीय मुस्कान और आठ वर्षीय राजू अपने परिवार के साथ शुक्रवार को एक दाह संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे पुरुष शवयात्रा में चले गए और महिलाएं लखुंदर नदी पर नहाने चली गईं। तीनों बच्चे भी उनके साथ नदी में नहा रहे थे। महिलाएं जब लौटने लगीं तो बच्चे नजर नहीं आए। इसके बाद उन्होंने घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन और ग्रामीण बच्चों की तलाश में नदी किनारे पहुंचे। मोनू और राजू के कपड़े नदी में नजर आए। इसके बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए।
जब देर रात तक मुस्कान नहीं मिली तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पूरी रात मुस्कान की तलाश की। शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे बच्ची का शव मिला। मोनू और मुस्कान सगे भाई बहन थे। दोनों के दो भाई-बहन और हैं। पंकज का भी एक भाई है। पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजे हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मृतक बच्चों के परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।