उज्‍जैन : बस दुर्घटना में आगर की युवती का हाथ कटा

WhatsApp Channel Join Now
उज्‍जैन : बस दुर्घटना में आगर की युवती का हाथ कटा


उज्‍जैन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बुधवार सुबह चामुंडा माता मंदिर के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया। बस में आगर से आ रही युवती बीएसएनएल कार्यालय के सामने उतर रही थी। गेट पर धक्का लगने से उसका संतुलन बिगड़ा और वह सड़क पर गिर गई।

इसी दौरान ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी। कानों में हैंड फ्री लगा होने से युवती को भी आवाज सुनाई नहीं दी और बस का पहिया सीधे हाथ की कोहनी से होकर निकल गया। जिससे हाथ को चीरते हुए उसकी हड्डी बाहर आ गई। आसपास से गुजर रहे लोग उसे तत्काल चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज कर परिजनों को सूचना दी गई। डॉक्टरों का कहना है कि उसका हाथ काटना पड़ सकता है।

देवासगेट थाना पुलिस के अनुसार तिरुपति विहार कॉलोनी,आगर निवासी 18 वर्षीय रानी पिता मांगीलाल गुजराती प्रतिदिन आगर से उज्जैन अपडाउन करती है। रोज की तरह वह बुधवार सुबह भी बस क्रमांक एमपी 13 पी 1496 से उज्जैन आ रही थी। बस चालक ने चामुंडा माता चौराहा के समीप बीएसएनएल कार्यालय के सामने बीच सड़क पर बस रोकी और सवारियों को उतारने लगा। कानों में हैंड फ्री लगाए रानी भी नीचे उतर रही थी, तभी उसे धक्का लगा और बैलेंस बिगड़ा। जिससे वह सड़क पर जा गिरी। तभी ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी,जिससे पिछला पहिया रानी के सीधे हाथ की कोहनी से होकर निकल गया जिससे उसके कोहनी की हड्डी बाहर निकल आई और चेहरे पर भी चोट लगी।

सड़क पर फैला खून देख आसपास से गुजर रहे लोग उसे लेकर चरक अस्पताल पहुंचे जहा उसका इलाज करते हुए अस्पताल स्टॉफ ने परिजनों को सूचना दी। हादसे के बाद सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पीटने की कोशिश की लेकिन वह बस को वहीं छोड़कर फरार हो गया। देवासगेट पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर थाने ले गई। बस पर बाबा बाल हनुमान लिखा हुआ है। डॉक्टरों ने उनसे कहा युवती का हाथ काटना पड़ सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story