बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में फिर एक तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

WhatsApp Channel Join Now
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में फिर एक तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत


उमरिया, 8 मई (हि.स.)। जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य जीवों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आये दिन वन्य जीवों की हो रही मौत से वन्य जीव प्रेमी भी सदमे में हैं। गुरूवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के एक बिना मुंडेर के कुएं में तेंदुये का शव मिलने की जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा एसडीओ वन बी एस उप्पल ने बताया कि पनपथा बफर क्षेत्र के बटुराबाहल पी एफ 628 के नजदीक महरोई गांव के खोलसाहार के राजस्व क्षेत्र में बिना मुंडेर के कुएं में तेंदुये का शव मिलने की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच कर मौका निरीक्षण किया गया और डॉग स्क्वायड को बुला कर जांच करवाई गई है एवं वन्य जीव चिकित्सक के द्वारा मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

गौरतलब है कि जिले के पूर्व कलेक्टरों द्वारा कई बार निर्देश जारी किए गए थे कि जिले में कहीं भी बिना मुंडेर के कुंए न रहने पायें सभी में जगत बनवाया जाय, लेकिन उन निर्देशों को हवा के उड़ा दिया गया और कई घटनाएं हो चुकी हैं, हालांकि इस तेंदुए की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Share this story