मंदसौर: गरीब सिख ड्राइवर की मृत्यु होने पर समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार

मंदसौर: गरीब सिख ड्राइवर की मृत्यु होने पर समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: गरीब सिख ड्राइवर की मृत्यु होने पर समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार


मंदसौर, 23 मई (हि.स.)। सिख समाज के 80 वर्षीय निशक्त वृद्ध व्यक्ति का बुधवार के दिन जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया था। गुरुवार को समाजसेवियों द्वारा विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया।

मृतक का नाम सुखदेव है। उनका अंतिम संस्कार करना था, जिसकी सूचना जिला चिकित्सालय के एक सुरक्षा गार्ड द्वारा समाजसेवी और पार्षद सुनील बंसल को दी गई। सुखदेव मंदसौर के नानेश नगर में रहते थे जिसकी सूचना सुनील बंसल के द्वारा आस पास रहने वाले रहवासियों को दी गई, गुरुवार को बंसल अंतिम संस्कार के लिए सुबह जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर नानेश नगर के कुछ रहवासी और सिख समाज के व्यक्ति भी पहुंचे जिन्होंने वृद्ध व्यक्ति के सिक्ख परंपरानुसार अंतिम संस्कार से पहले अंतिम अरदास की बात कही जिसके बाद सुखदेव को शव वाहन के द्वारा अंतिम अरदास के लिए नई आबादी स्थित गुरुद्वारा साहिब ले जाया गया ,अंतिम अरदास गुरदीप सिंह छाबड़ा के द्वारा की गई जिसमे गुरुद्वारे पर मौजूद गुरुचरण बग्गा सहित अन्य समाजजन भी अंतिम अरदास में सम्मिलित हुए,जिसके बाद शव वाहन के द्वारा वृद्ध सुखदेव के पार्थिव देह को शिवना नदी स्थित मुक्ति धाम ले जाया गया,जहा पर बंसल ने विधि विधान के साथ मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story