खंडवा: एक्सीडेंट कर भाग रहे ट्राले ने दो लोगों को रौंदने के बाद बस और दो पिकअप में भी टक्कर मारी
खंडवा, 16 जून (हि.स.)। खंडवा में रविवार सुबह एक ट्राला एक ट्राला सड़क पर काल बन कर दौड़ा। 16 चक्के के ट्राले ने पहले सड़क किनारे खड़ी महिला समेत दो लोगों को रौंदा। घायलों में एक की हालत गंभीर है। इसके बाद आगे जाकर दो पिकअप वाहन और एक बस को भी टक्कर मारी।
जानकारी अनुसार घटना रविवार सुबह 11.30 बजे आशापुर गांव में खंडवा-होशगांबाद स्टेट हाईवे की है। 16 चक्के के ट्राले ने पहले एक कार को टक्कर मारी। इसके बाद सड़क किनारे खड़ी महिला समेत दो लोगों को रौंद दिया। कार सवारों के पीछा करने पर ड्राइवर ट्राले को फुल स्पीड में भगा रहा था। उसने रास्ते में दो पिकअप और एक बस को भी टक्कर मारी। 300 मीटर आगे जाकर चलते ट्राले से ड्राइवर और क्लीनर कूदकर फरार हो गए। ट्राला पलट गया। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।