जबलपुर : दिग्विजय सिंह के जाने के बाद गंगाजल नर्मदा जल से शुद्ध किया गया नगर निगम
जबलपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम जबलपुर में भाजपा पार्षदों द्वारा गंगाजल और नर्मदा जल से शुद्धिकरण किया गया और यह शुद्धिकरण इसलिए किया गया क्योंकि यहां दो दिन पूर्व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह नगर निगम पहुंचे थे। यहां उनके द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।
भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने आरोप लगाया है कि दिग्विजय सिंह की बदजुबानी ने देश में सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ा रहे लाखों आचार्य और शिक्षकों का अपमान किया है। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज इलाहाबाद से मंगाए गए गंगाजल एवं जबलपुर से लाया गया नर्मदा जल दोनों को मिलाकर नगर निगम के सदन में सरस्वती विद्यापीठ के आचार्यों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ शुद्धिकरण किया गया। भाजपा पार्षदों का कहना है कि जिस तरह लकड़ी को घुन खराब कर देती है इसी तरह कांग्रेस पार्टी के लिए दिग्विजय सिंह भी घुन साबित हो रहे हैं ।
भाजपा पार्षदों द्वारा किए गए इस शुद्धिकरण को लेकर सियासत और गरमा गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह तो नर्मदा परिक्रमा भी कर चुके हैं एवं जबलपुर जब भी आते हैं तो मंदिरों के दर्शन करते हैं पर कांग्रेस की टिकट से महापौर बने जगत बहादुर अनु ने जब बीजेपी में शामिल हुए तो क्या भारतीय जनता पार्टी ने उनका शुद्धिकरण किया था या फिर कई बड़े कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए हैं क्या उनका भी शुद्धिकरण किया जाएगा।
कांग्रेस का कहना है कि यह नौटंकी करने से पहले महापौर का शुद्धिकरण करो। उल्लेखनीय है कि दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था की सरस्वती शिशु मंदिर और आरएसएस में बच्चों के मन में सिर्फ जहर घोला जाता है। उनके बयान की भाजपा ने कड़ी निंदा की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।