मंडला: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर के बाद घर के टीन शेड में जा घुसा पिकअप वाहन, बड़ा हादसा टला
मंडला, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले के नेशनल हाईवे-30 पर बिछिया तहसील मुख्यालय में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां बिलासपुर से जबलपुर जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप एक घर में बने टीन शेड में जा घुसी। वहीं डंपर फुटपाथ पर चढ़ गया।
बिछिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र धुर्वे के अनुसार डंपर में फ्लाई ऐश लदी हुई थी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि पिकअप और टीन शेड को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

