मंदसौर: गुर्जर के निर्विरोध राज्यसभा निर्वाचन पर निकली विशाल स्वागत रैली
मन्दसौर, 24 फरवरी (हि.स.)। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा मध्यप्रदेश के राज्यसभा चुनाव हेतु नामांकित करने एवं उनके निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत प्रथम बार मंदसौर पधारने पर नगर के गणमान्य नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारिक संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में गुर्जर के राज्यसभा सांसद चुने जाने पर उनके स्वागत में रैली निकाली गई।
स्वागत रैली में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण एवं भाजपा कार्यकर्तागण शामिल हुये। स्वागत रैली के पूर्व भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में बंशीलाल गुर्जर ने सपत्नीक भगवान श्री पशुपतिनाथ का पूजन अर्चन एवं जलाभिषेक किया। उन्होंने इस दौरान परिसर में स्थित श्री तापेश्वर महादेव मंदिर व श्री सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में भी भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इसके उपरांत मेनपुरिया चौराहा से गुर्जर के स्वागत हेतु विशाल रैली निकाली गई। इस रैली का नगर के मुख्य मार्गों पर भव्य स्वागत किया गया। मेनपुरिया चौराहा से प्रारंभ हुई यह रैली चन्द्रपुरा मुख्य मार्ग पशुपतिनाथ मंदिर चौराहा, पशुपतिनाथ बड़ी पुलिया, राजा गुलाब गेट, प्रतापगढ़ पुलिया खानपुरा, जगतपुरा चौराहा मण्डी गेट, सदर बाजार, आजाद चौक, कालीदास मार्ग, जिला भाजपा कार्यालय, होते हुए संजय गांधी उद्यान पहुंची।
संजय गांधी उद्यान में स्वागत रैली के पहुंचने के उपरांत सभा का आयोजन किया गया। सभा के शुभारंभ अवसर पर संत रविदासजी, पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस सभा में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायकगण हरदीपसिंह डंग सुवासरा, चंदरसिंह सिसौदिया गरोठ, पूर्व मंत्री कैलाश चावला ने संबोधित किया।
बंशीलाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि मुझे राज्यसभा चुनाव में भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने उम्मीदवार बनाकर जो मुझे किसानों की, आम जनता की सेवा करने का अवसर दिया है, उसके लिये मैं उनका आभारी हूं। साथ ही मंदसौर नीमच सहित पूरे मालवा अंचल के भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभारी हूॅ जिन्होनें समय-समय पर मेरा मागदर्शन किया और मुझे जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा दी। आज मैं आपको विश्वास दिलाता हूॅ कि मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा पूरा प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री पं. राजेश दीक्षित व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने किया व आभार भाजपा नेता जनपद सदस्य शिवराजसिंह राणा ने माना।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हिन्दुस्थान समाचार/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।