उम्मीदवार बनने के बाद हिमाद्री सिंह पहुंची नर्मदा मन्दिर, पूजा अर्चना कर मांगा आशीर्वाद
अनूपपुर/ अमरकंटक, 4 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिये उम्मीदवार घोषित होने के बाद सांसद हिमांद्री सिंह सोमवार को मां नर्मदा उद्गम मन्दिर अमरकंटक पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए कर विजय और जन कल्याण का आशीर्वाद मांगा।
सांसद हिमांद्री सिंह अपनी चार वर्षीय पुत्री एवं समर्थकों के साथ अमरकंटक पहुंची और नर्मदा उद्गम कुंड एवं मुख्य मन्दिर में नर्मदा मैया के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना करते हुए आम चुनाव में विजय एवं लोक कल्याण हेतु प्रार्थना की। सांसद ने स्वयं को पुन: शहडोल संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ,प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित पार्टी के प्रति आभार प्रकट करते हुए संसदीय के प्रबुद्ध मतदाताओं से आशीर्वाद की कामना की।
उन्होने कहा कि पूर्वजो का पुण्य प्रताप एवं ईश्वर की कृपा ही है जिस कारण लोकसभा वासियों की सेवा का पुण्य अवसर मुझे पुनः प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उत्तम महाराज, अंजना कटारे, बबिता सिंह, अंबिका तिवारी, रामगोपाल द्विवेदी, रोशन पनाडिया, रुपेश द्विवेदी, दिनेश द्विवेदी, विक्की द्विवेदी, सोनू द्विवेदी के साथ नगर के अन्य लोग उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।