मंदसौरः अतिक्रमण हटाओं मुहिम के बाद कलेक्टर ने मॉडल रोड़ का किया निरीक्षण, प्रगति का लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः अतिक्रमण हटाओं मुहिम के बाद कलेक्टर ने मॉडल रोड़ का किया निरीक्षण, प्रगति का लिया जायजा


मंदसौर, 5 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में कलेक्टर अदिती गर्ग ने शुक्रवार शहर में विकसित किए जा रहे मॉडल रोड प्रोजेक्ट का विस्तृत निरीक्षण कर संपूर्ण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। सरदार पटेल चौराहा, गांधी चौराहा, भारत माता चौराहा एवं घंटाघर क्षेत्र को जोड़ने वाले इस मॉडल रोड को पूर्णत: सुव्यवस्थित, सुरक्षित और आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि मॉडल रोड शहर के ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारू एवं सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों द्वारा दिए जा रहे जनहित सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आगामी कार्यवाही की जा रही है, ताकि शहर को एक आदर्श एवं सुविधायुक्त मॉडल रोड उपलब्ध कराया जा सके।

कलेक्टर ने इस दौरान सड़क का नक्शा, एग्रीमेंट, कार्य योजना तथा नपती का अवलोकन किया। उन्होंने एमपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी एवं नगर पालिका को निर्देशित किया कि, सड़क की नपती नियमानुसार कर सभी कार्य उसी अनुरूप किए जाएँ। नपती के अनुसार चुना लाइन डालकर मार्किंग की जाए। विभाग आपसी समन्वय के साथ सुव्यवस्थित और गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। ठेकेदारों को समयबद्ध एवं मानक अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दे।

नगर पालिका कि की सराहना

कलेक्टर ने नगर पालिका टीम से चर्चा की और अतिक्रमण हटाने तथा शहर को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि, भवनों के आगे सड़क क्षेत्र में किए गए निर्माण को तुरंत हटाया जाए। अव्यवस्था दिखाई दे तो तत्काल कार्रवाई की जाए। नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन मिलकर व्यवस्था बनाए रखें। मॉडल रोड पर साइक्लिंग ट्रैक विकसित करने के लिए नगर पालिका कार्य करें। एमपीईबी विभाग को अंडरग्राउंड केबलिंग, घंटाघर क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग तथा लाइन व्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए।

विभागों के अधिकारी नही दे पायें कलेक्टर के सवालों का जवाब

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के सवालों का जवाब पीडब्ल्यूडी, एमीआरडीसी, नगर पालिका के अधिकारी विशेषकर इंजिनियर नहीं दे पाये। ऐसा लग रहा था कि ये सभी बिना तैयारी के परिक्षा देने आ गये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर घंटाघर के पीछे विकसित कि जा रही पार्कि ग का भी अवलोकन किया और काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story