500 वर्षों के बाद आज रामनवमीं पर भगवान राम गर्भगृह में मुस्कुराएः डॉ. मोहन यादव

500 वर्षों के बाद आज रामनवमीं पर भगवान राम गर्भगृह में मुस्कुराएः डॉ. मोहन यादव
WhatsApp Channel Join Now
500 वर्षों के बाद आज रामनवमीं पर भगवान राम गर्भगृह में मुस्कुराएः डॉ. मोहन यादव


500 वर्षों के बाद आज रामनवमीं पर भगवान राम गर्भगृह में मुस्कुराएः डॉ. मोहन यादव


- विकास के मॉडल छिंदवाड़ा की जनता परेशान है, विकास को तरस रही हैः मुख्यमंत्री

भोपाल, 17 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज से 17 लाख साल पहले भगवान श्रीराम अवतरित हुए थे। भगवान श्रीराम के जन्म और पराक्रम का संयोग है कि इस चैत्र नवरात्रि की रामनवमीं के दिन दोपहर 12 बजे उनका प्राकट्य हुआ। इस बार की रामनवमीं भी देशवासियों के लिए बेहद अहम रही। 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में मुस्कुराए। श्रीराम मंदिर में ऐसी रचना बनाई गई कि सूर्य की किरण भगवान के मस्तक पर पड़ी। भगवान सूर्यनारायण ने उनके मस्तक पर तिलक लगाकर जय जयकार का दुनिया में उद्घोष किया। देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वचन दिया था और हमारे अपने वचन के मामले में कहा जाता है कि मोदी है तो मुमकिन है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को छिंदवाड़ा लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में चौरई विधानसभा के धनोरा, बालाघाट लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के समर्थन में वारासिवनी विधानसभा के रामपायली, मंडला लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में डिंडौरी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंडला में रोड शो भी किया।

उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 माह के लिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो एक छिंदवाड़ा मॉडल भी आया। इस मॉडल को पूरे मध्यप्रदेश में लागू करने की तैयारी थी, लेकिन विकास के इस छिंदवाड़ा मॉडल में तो यहां की जनता ही परेशान है। छिंदवाड़ा के लोग विकास को तरस रहे हैं। उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। वे छिंदवाड़ा मॉडल का उदाहरण बताते फिर रहे हैं। वर्ष 1977 से छिंदवाड़ा के लोगों ने उन्हें माथे पर बिठा रखा है। 44 साल से उनके घरों में हेलीकाप्टर उतर रहे हैं, लेकिन छिंदवाड़ा के लोगों को उन्होंने कभी हेलीकॉप्टर पर नहीं बैठाया। अब भाजपा सरकार ने निर्णय लिया है कि इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर हेलीकाप्टर में बैठाकर बड़े अस्पताल पहुंचाएंगे।

44 सालों से झूठ बोलकर कर रहे हैं गुमराह

मुख्यमंत्री ने कहा कि 44 साल से छिंदवाड़ा के लोग कमलनाथ का साथ दे रहे हैं और वह कह रहे हैं कि मैं तपस्या कर रहा हूं। तपस्या वो नहीं, ये लोग कर रहे हैं जो यहां बैठे हैं। कमलनाथ तो छिंदवाड़ा के लिए समस्या बन गए हैं। वे 44 साल से झूठ बोल रहे हैं और छिंदवाड़ावासियों को गुमराह कर रहे हैं। वे लगातार झूठ बोले जा रहे हैं कि अब कर देंगे, लेकिन कुछ नहीं किया। इतने सारे लोग बोल रहे हैं कि हमारे यहां कुछ नहीं हुआ और वो कह रहे हैं, छिंदवाड़ा मॉडल दुनिया में दिखाऊंगा। उन्होंने छिंदवाड़ा को अपनी जागीर बना लिया है, क्योंकि आठ बार खुद सांसद बन गए, 9वीं बार पत्नी को बना दिया, 10वीं बार बेटे को बना दिया और अब फिर बेटे को बना रहे हैं। कमलनाथ 15 माह की सरकार में मुख्यमंत्री रहे, केंद्र में भी मंत्री रहे, कई पॉवरफुल पदों पर रहे, लेकिन फिर भी छिंदवाड़़ा के लिए कुछ नहीं किया।

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमसे पहले देश-प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें रहीं। लगभग 60 वर्षों से अधिक समय तक इन्होंने सत्ता चलाई। मध्यप्रदेश में भी दोनों बंधु 60 साल से अभी तक चुनाव लड़ रहे हैं। कोई छिंदवाड़ा से कोई राजगढ़ से चुनाव लड़ रहा है। उनका तो एक ही मकसद है कि बस चुनाव लड़ना है। काम मत करो, बस जनता के बीच में चुनाव लड़ने के लिए आ जाओ। 50 सालों की राजनीति की कोई उपलब्धि नहीं है। कांग्रेस के लोग सरकार बनाकर भूल जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर दी। अब एक बार फिर देश को प्रधानमंत्री मोदी की जरूरत है, देश का विकास करना है। यह डबल इंजन की सरकार है और विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। भाजपा की प्रदेश सरकार ने भी अपने 100 दिनों के कार्यकाल में एक-एक करके वो सारे काम करने का प्रयास किया है, जिसका आपने भाजपा पर विश्वास जताया था। हमने 150 से ज्यादा निर्णय लिए हैं।

उन्होंने कहा कि जब देश में स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार थी तो उन्होंने गांव-गांव के अंदर प्रधानमंत्री सड़क देकर विकास का नया रास्ता खोला था। जब हमारे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी ने रथ यात्रा निकाली थी, जो सोमनाथ से चलकर अयोध्या की तरफ जैसे-जैसे बढ़ती गई वैसे-वैसे श्रीराम की जय-जयकार बढ़ती गई और कांग्रेस का सिंहासन डोलता रहा। कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर को नहीं बनने देना के सब षड्यंत्र रच लिए। केंद्र में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो उन्होंने रामेश्वरम और श्रीलंका के बीच का रामसेतु तोड़ने का भी दुस्साहस किया। इसके बाद पूरा देश सड़क पर आ गया। सुप्रीम कोर्ट ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया

आदिवासियों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने आदिवासियों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी। प्रदेश का आदिवासी हमेशा से भाजपा के दिलों में रहा है। डिंडौरी के अंदर मेडिकल कॉलेज, लॉ कालेज दिया है। मंडला, डिंडौरी की धरती तो वीरांगनाओं, वीरों की धरती है। यहां पर रानी अवंतिबाई, रानी दुर्गावती, शंकर शाह, रघुनाथ शाह जैसे महान वीर-सपूतों ने जन्म लिया। जब देश में मुगलों का शासन था और मुगलों में भी अकबर ने जब आक्रमण किया तो उसके भी दांत खट्टे करने का काम वीरांगना रानी दुर्गावती ने किया है। रानी अवंतिबाई ने भी बहादुरी से लड़ते-लड़ते पराक्रम प्राप्त किया। यहां की बहनें वीरांगनाएं किसी भी चुनौती से लड़ने में सक्षम है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story