अशोकनगर: शादी के 13 साल बाद महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म
अशोकनगर, 29 फरवरी (हि.स.)। कहते हैं कि देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के देता है। यह कहावत एक महिला के साथ चरितार्थ हुई है। शादी के 13 साल बाद यहां महिला ने जिला अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। तीन बच्चों में दो लडक़े और एक लडक़ी सभी जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार, गहोरा गांव निवासी नथिया बाई जाटव अपनी बेटी रीना पत्नी छतर सिंह को जिला अस्पताल में प्रसव को लेकर आईं थीं। जहां जांच उपरांत डॉ.कीर्ति गोलिया द्वारा रीना का सीजर ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान रीना ने तीन बच्चों को जन्म दिया जिनमें दो लडक़े और एक लडक़ी स्वस्थ हैं। बताया गया कि तीनों शिशुओं का सामान्य वजन से कम वजन होने के कारण उपचार के लिए गहन चिकित्सा इकाई वार्ड में रखा गया तथा बाद में उपचार के लिए भोपाल रिफर किया गया है।
शादी के 13 सालों बाद महिला के द्वारा एक असमान्य तौर पर एक साथ तीन बच्चों के जन्म देने के सवाल पर डॉ. कीर्ति गोलिया ने गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इस तरह से दो या तीन बच्चे एक साथ होना यह एक जेनेटिक कारण होता है। उनका कहना है कि जब पेट में बच्चा बनना चालू होता है इस दौरान अगर सेल में बदलाव आ जाएं और दो पाट में अथवा तीन पाट में डबलमेंट होने लगें तो इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी बताया कि प्रसव को लेकर गलत दवाईयां अथवा अत्यधिक दवाइयां लेेने पर भी कई केसों में ऐसा होता है, पर इस केस में ऐसा नहीं हैं। शादी के तीन 13 सालों बाद एक साथ तीन बच्चों के जन्म से परिजनों में खुशी का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।