खरगोनः स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार से शुरू होगा तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन
- विभिन्न बौद्धिक, साहित्यिक तथा सांस्कृतिक विधाएं आयोजित की जाएगी
भोपाल, 19 फरवरी (हि.स.)। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में मंगलवार, 20 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन शुरू हो रहा है। जिसमें विभिन्न विधाओं में विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। स्नेह सम्मेलन प्रभारी डॉ. जीएस चौहान ने सोमवार को बताया कि प्रथम दिवस विभिन्न बौद्धिक कार्यक्रम यथा तात्कालिक भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता तथा छात्राओं के लिए विशेष कार्यक्रम यथा मेहंदी, केश सज्जा, व्यंजन, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
सम्मेलन प्रभारी डॉ. चौहान ने बताया कि 21 फरवरी को उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि दीपक कानूनगो रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन तथा नाटक जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा ने बताया कि 22 फरवरी को वर्ष भर में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार होंगे एवं अध्यक्षता दीपक कानूनगो करेंगे। स्नेह सम्मेलन को लेकर विद्यार्थियों में अत्यंत उत्सुकता एवं हर्ष का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।