इंदौरः खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, 10 लाख रुपये मूल्य का मिलावटी गेंहू व आटा जब्त

इंदौरः खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, 10 लाख रुपये मूल्य का मिलावटी गेंहू व आटा जब्त
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, 10 लाख रुपये मूल्य का मिलावटी गेंहू व आटा जब्त


- गेहूं में हल्की क्वालिटी के चावल मिलाकर किया जा रहा था आटे का निर्माण

इंदौर, 19 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को अपर कलेक्टर गौरव बैनल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख रुपये मूल्य का मिलावटी गेहूं और आटा जब्त किया है।

अपर कलेक्टर बैनल ने बताया कि जिला इन्दौर के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर संजय अग्रवाल पुत्र कंजुलाल अग्रवाल की समता नगर, पालदा इन्दौर स्थित फर्म-एस कुमार एण्ड कंपनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर में गेहूं में हल्की क्वालिटी के चावल मिलाकर आटे के निर्माण करते पाया गया, जिसके उपरांत मिलावटी गेंहू एवं आटा के नमूने लिये गये एवं शेष 300 क्विंटल मिलावटी गेंहू एवं 80 क्विंटल आटा, कुल कीमत 9 लाख 82 हजार को जब्त किया गया। परिसर में पाई गई अनियमित्ताओं के लिये खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 32 का नोटिस जारी किया गया।

दल द्वारा अन्य प्रतिष्ठानों एनएच 26 फूड्स, पत्थर मुण्डला रोड, पालदा एवं जे.के. न्युट्री फूड्स, लसुड़िया मौरी, देवास नाका पर भी कार्यवाही की गई। एनएच 26 फूड्स से चॉकलेट पेस्ट, कुल्फी कोन एवं जे के न्यूट्री फूड्स से चोको कुल्फी, चॉकलेट फाईल्ड वेफर, रोन्चिबेला अम्ब्रेला कोन, कोको पावडर एवं माल्टोडेक्सटिन पावडर के नमूने लिये गये। संग्रहित सभी नमूनों को जांच के लिये राज्य खाद्य प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story