विद्यार्थियों के प्रवेश, परीक्षा और परिणाम निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित हो: मंत्री परमार

विद्यार्थियों के प्रवेश, परीक्षा और परिणाम निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित हो: मंत्री परमार
WhatsApp Channel Join Now
विद्यार्थियों के प्रवेश, परीक्षा और परिणाम निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित हो: मंत्री परमार


- उच्च शिक्षा मंत्री ने की विभागीय समीक्षा, कहा- संकल्प अनुरूप तीव्रता से हो कार्ययोजना पर क्रियान्वयन

भोपाल, 9 जनवरी (हि.स.)। उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने मंगलवार को मंत्रालय स्थित सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय परिदृश्य एवं कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों एवं राज्य सरकार के संकल्प के अनुरूप विभागीय कार्ययोजनाओं पर तीव्रता से क्रियान्वयन हो। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ 100 दिवस के लिए विभागीय कार्ययोजना पर बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रवेश, परीक्षा और परिणाम निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मंत्री परमार ने कहा कि सत्र समय पर प्रारंभ हों, नियत समय पर परीक्षाएं होकर निर्धारित समयावधि पर परिणाम जारी करने के लिए दृढ़ता से क्रियान्वयन करें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसरण में विभागीय परिदृश्य और प्रदेश में शिक्षा नीति पर क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति पर सूक्ष्मता से चर्चा भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि कन्या महाविद्यालय परिसरों में छात्राओं की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा केसी गुप्ता, उप सचिव संज्ञमित्रा गौतम, मंत्रालय एवं संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story