शिवपुरीः प्रशासनिक टीम ने आतिशबाजी के गोदामों का निरीक्षण किया

शिवपुरीः प्रशासनिक टीम ने आतिशबाजी के गोदामों का निरीक्षण किया
WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरीः प्रशासनिक टीम ने आतिशबाजी के गोदामों का निरीक्षण किया


-कलेक्टर ने कहा कमियां पाई गईं तो कार्रवाई होगी

शिवपुरी, 7 फरवरी (हि.स.)। शिवपुरी जिले में हरदा में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में बुधवार को राजस्व और पुलिस की टीम ने आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश गोदाम संचालक को दिए। जिले में सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने अपने अनुविभाग अंतर्गत क्षेत्र में स्थित आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण किया।

शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि हरदा में हुई घटना के बाद शिवपुरी में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने विभिन्न गोदाम का निरीक्षण किया है। सभी आतिशबाजी गोदाम संचालकों को और आतिशबाजी विक्रेताओं को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन आतिशबाजी विक्रेताओं के गोदाम पर जो कमियां पाई गई हंै। उनके हिसाब से आगामी कार्रवाई की जा रही है अपर कलेक्टर इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। गौरतलब है कि हरदा में हुई घटना के बाद प्रशासन एक्टिव मोड में आया है। जिले में करीब आधा दर्जन आतिशबाजी के गोदाम बताए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story