राजगढ़ः नीलामी राशि जमा नही करने पर 22 दुकानें की सील

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः नीलामी राशि जमा नही करने पर 22 दुकानें की सील


राजगढ़, 3 जनवरी (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के संडावता ग्राम पंचायत द्वारा आवंटित दुकानों की नीलामी राशि जमा नही करने वाले बकायादारों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा शनिवार को कठोर कार्यवाही की गई। प्रशासनिक दल द्वारा बकायादारों की 22 दुकानों को सील कर तालाबंदी की गई। सारंगपुर-संडावता मार्ग पर 5 दुकानों एवं नवीन बसस्टेंड परिसर की 17 दुकानों की नीलामी राशि की बकाया वसूली की निर्धारित समय- सीमा पूर्ण होने के उपरांत भी दुकानदारों द्वारा राशि जमा नही की गई। इस पर प्रशासनिक दल द्वारा दुकानें सीलकर तालाबंदी की गई और चाबियां ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव के सुपुर्द की गई।

एसडीएम रोहित बम्होरे ने बताया कि संबंधित बकायादारों को वर्ष 2017 से लगातार सूचना पत्र जारी कर नीलामी राशि जमा करने के लिए अवगत कराया जा रहा था, इसके बाद भी राशि जमा नही किए जाने पर कार्रवाई की गई। बकायादारों को अंतिम रुप से सचेत किया गया है कि एक माह के भीतर बकाया राशि जमा नही की गई तो अमानत राशि राजसात कर दुकानों की पुनःनीलामी की जाएगी।

कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा के निर्देशन में की गई कार्रवाई के दौरान एसडीएम रोहित बम्होरे, नायब तहसीलदार शैलजा मिश्रा, गोपाल चैहान, सीईओ हेमेन्द्र गोविल, सरपंच श्रद्वा पालीवाल, सचिव नरेन्द्र पांडे, पटवारी सुरेन्द्र भिलाला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story