राजगढ़ःकार्य में लापरवाही पर दो पटवारी निलंबित, तीन अफसरों को नोटिस
राजगढ़, 6 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में संवाद से समाधान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने स्वयं प्रत्येक शिकायत को व्यक्तिगत रुप से सुना और मौके पर ही उसका समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के तहत शिकायतकर्ता जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि ग्राम मंडावर तहसील नरसिंहगढ़ स्थित 0.010 हेक्टेयर भूमि है, जिस रकबा की आज दिनांक तक खसरे की रिपोर्ट आॅनलाइन अपडेट नही की गई है, कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही पर हल्का पटवारी प्रमोद तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने व नायब तहसीलदार तलेन को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता लक्ष्मीनारायण मेहर ने बताया कि ग्राम बिसोनिया में आवेदक अमरलाल की कुल रकबा छह बीघा भूमि है, आवेदक द्वारा 25 नवंबर 2020 को सुठालिया तहसील में आवेदन किया गया था, लेकिन आज दिनांक तक आवेदक की भूमि आॅनलाइन में कम दिख रही है। कलेक्टर ने हल्का पटवारी कैलाश नारायण वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करनेे व तहसीलदार सुठालिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता राजेन्द्र परमार ने बताया कि आवेदक चंदरसिंह व रोशनसिंह की 16 बीघा भूमि है। तहसील कार्यालय में आवेदन किया गया था, किंतु आज दिनांक तक आवेदक की भूमि खसरे में आॅनलाइन अपडेट नही की गई है। कलेक्टर ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर राजगढ़, एसडीएम सारंगपुर, तहसीलदार पचोर को कारण बताओ नोटिस जारी करने व एसडीएम रीडर सारंगपुर की एक वेतनवृद्वि रोकने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता लखन तिवारी द्वारा बताया गया कि आवेदक को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल रहा है,जबकि उसके द्वारा पंजीयन भी कराया गया था। कलेक्टर ने हल्का पटवारी तिंदौनिया व हल्का पटवारी भोजपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

