राजगढ़ःएक सप्ताह में समस्या का निराकरण नही किया तो बीमा कंपनी पर होगी एफआईआर

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःएक सप्ताह में समस्या का निराकरण नही किया तो बीमा कंपनी पर होगी एफआईआर


राजगढ़,13 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को संवाद से समाधान कार्यक्रम के तहत स्वयं शिकायतों को व्यक्तिगत रुप से सुना और मौके पर ही उसका समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में शिकायतकर्ता अरविंदसिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें वर्ष 2021 का फसल बीमा का लाभ नही मिला है, कंपनी द्वारा बार-बार गुमराह किया जा रहा है। कलेक्टर ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए बीमा कंपनी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में आवेदक की समस्या का निराकरण करें, अन्यथा बीमा कंपनी पर एफआईआर की जाएगी साथ ही बीमा कंपनी के नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। शिकायतकर्ता रामेश्वरसिंह सौंधिया ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल में आग लग गई थी, जिसका बीमा योजना का लाभ नही दिया जा रहा है। शिकायत की जांच में बताया गया कि अज्ञात कारणों से फसल में लगी आग बीमा कंपनी के क्राइट एरिया में नही आती है। इस पर आवेदक को राजस्व विभाग आबीसी 6/4 में 55 हजार रुपए की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई साथ ही कलेक्टर द्वारा लंबे समय से परेशान हो रहे शिकायतकर्ता को रेडक्राॅस से दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

शिकायतकर्ता मदनसिंह ने बताया कि उन्होंने खिलचीपुर स्थित दुकान से कीटनाशक दवाईयां खरीदी थी, छिड़काव करने पर पूरी फसल नष्ट हो गई। कलेक्टर ने लंबे समय से परेशान होने पर किसान को पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता रेडक्राॅस से दी। शिकायतकर्ता सोदनसिंह द्वारा बताया गया कि आवेदक ने कृषि विभाग की पाईपलाइन के लिए आवेदन किया था, 21 हजार 800 रुपए जमा करने के बाद भी उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया। शिकायत को लंबे समय से लंबित रखने पर संबंधित कृषि विभाग के सीएम हेल्पलाइन प्रभारी का सात दिवस का वेतन काटने व एसडीओ सारंगपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story