राजगढ़ःसमय सीमा बैठक आयोजित,कैंप में अनुपस्थित कर्मचारियों के निलंबन के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःसमय सीमा बैठक आयोजित,कैंप में अनुपस्थित कर्मचारियों के निलंबन के निर्देश


राजगढ़, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संकल्प से समाधान अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे कैंपों की समीक्षा की गई, जिन कर्मचारियों की उपस्थित ड्यूटी कैंप में नही पाई गई, उनके निलंबन के निर्देश दिए गए।

बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें निम्न प्रदर्शन को लेकर मंडी सचिव को समय सीमा बैठक में तलब किया गया। कुरावर मंडी सचिव का स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर तीन दिवस के वेतन कटौती के निर्देश दिए गए। जल संसाधन विभाग को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन का निराकरण नही करने पर जल संसाधन विभाग को कारण बताओ नोटिस साथ ही संबंधित प्रकरण में भूमि अर्जन की जांच के निर्देश दिए गए।

बैठक में मंडी ब्यावरा के एलडीसी की वेतनवृद्वि रोकने साथ ही मंडी सचिव की वेतनवृद्वि रोकने का प्रस्ताव आयुक्त को भेजने के निर्देश दिए। संकल्प से समाधान कैंपों में जनप्रतिनिधियों को सक्रीय रुप से आमंत्रित करने, नोडल अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य रुप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के जिन विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति नही मिल पाई है, उनके जातिप्रमाण पत्र शीघ्र बनाए जाने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ.इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर प्रतापसिंह चौहान सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story