दमोह: यातायात के दबाब को कम करने प्रशासन की पहल

दमोह: यातायात के दबाब को कम करने प्रशासन की पहल
WhatsApp Channel Join Now
दमोह: यातायात के दबाब को कम करने प्रशासन की पहल


दमोह: यातायात के दबाब को कम करने प्रशासन की पहल


दमोह, 27 मार्च (हि.स.)। नगर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए प्रशासन ने पहल करना प्रारंभ कर दी है।कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर अनुविभागीय दंडाधिकारी दमोह आर.एल.बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुषमा धाकड़ सहित यातायात एवं संबंधित विभाग के द्वारा बुधवार को नगर के विभिन्न मार्गों पर निरीक्षण किया गया तथा अतिक्रमण किस प्रकार हटाकर कार्रवाई की जाएगी इसकी तैयारी की गई। मामले को लेकर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की निर्देश दिए गये।

दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि नगर को बेहतर यातायात व्यवस्था देने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। आने वाले समय में अनेक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यातायात का बढ़ता दबाव कम करना हमारा लक्ष्य है।कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम दमोह राजललन बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी, यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं सुरक्षा समिति के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में नगर की यातायात व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुये कहा नगर कि मुख्य सड़कों पर रोड मार्किंग किया जाये जिससे यातायात बाधित नहीं हो। कलेक्टर कोचर ने नगर में पार्किग व्यवस्था हेतु स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर कोचर ने कहा कि यातायात संबंधी एक बड़ी समस्या शहर में है, जो मुख्य मार्ग है जहां से बसें अलग-अलग गंतव्य के लिए रवाना होती है, वहां पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक कंजेशन होता है जिसके कारण एक्सीडेंट्स होते हैं। जिसके लिए आज की बैठक में कुछ अल्टरनेटिव रास्ते सुझाए हैं, इस पर बस ट्रांसपोर्टर ने भी अपनी सहमति दी है। कलेक्टर ने कहा कि एक बार हम लोग पूरे रास्तों का एक फिजिकल वेरिफिकेशन नगर पालिका अधिकारी, एसडीएम, ट्रैफिक पुलिस और एसडीओपी एवं सीएसपी से करा रहे हैं इसके बाद हम नई व्यवस्था को अगले हफ्ते में लागू करने का प्लान कर रहे हैं। यदि यह सफल हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में शहर के मुख्य बाजार तथा वहां पर बसों के आवागमन से होने वाले कंजेशन से लोगों को निजात मिल सकेगी।

पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने भी यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा नगर की यातायात व्यवस्था में कहीं व्यवधान नहीं होना चाहिये।

यातायात व्यवस्था हेतु प्रस्तावित नया बस रूट चार्ट

यातायात व्यवस्था हेतु प्रस्तावित नये बस रूट चार्ट अनुसार जबलपुर, तेंदूखेडा के लिये निर्धारित रूट अनुसार यात्री बस, बस स्टैण्ड, किल्लाई नाका, कलेक्ट्रेट एवं मारूताल से होते हुये जायेंगी और आयेंगी। इसी प्रकार कटनी, हिण्डोरिया, पटेरा के लिये रूट बस स्टैण्ड, किल्लाई नाका, कलेक्ट्रेट, बेलाताल एवं धरमपुरा, होगा। सागर के लिये रूट बस स्टैण्ड, किल्लाई नाका, केन्द्रीय विद्यालय, कृष्णा हाईटस से पावर ग्रिड होकर रहेगा। इसी तरह पन्ना,छतरपुर, हटा के लिये बसें बस स्टैण्ड, किल्लाई नाका, तीन गुल्ली, सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्रिज से मुक्तिधाम चौक होते हुये जायेंगी एवं आयेंगी। बस स्टैण्ड से निकलने वाली समस्त यात्री बसें शहर के अंदर बस स्टैण्ड के अलावा अन्य किसी स्थान से यात्री को न उतारेगी न चढायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ डा.हंसा वैष्णव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story