राजगढ़ः नगरीय निकायों में पानी की टेस्टिंग प्रति सप्ताह हो-कलेक्टर

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः नगरीय निकायों में पानी की टेस्टिंग प्रति सप्ताह हो-कलेक्टर


राजगढ़, 3 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी नगरीय निकायों में पानी की टेस्टिंग प्रति सप्ताह की जाए। तीन दिवस में वाटर सप्लाई प्लांट का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, दूषित पानी की शिकायत कहीं से भी न आए यह सुनिश्चित किया जाए साथ ही कहा कि सभी नगरीय निकायों में पाइप लाइनों का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क जियोटेगिंग किया जाए।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकायों से जल सप्लाई प्रभारी व सब इंजीनियर सहित पांच कर्मचारियों को चयनित किया जाए,जिन्हें वाटर टेस्टिंग किट का रविवार को जिला स्तर पर पीएचई द्वारा प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि नगरीय निकाय स्वयं भी पानी की नियमित रुप से जांच कर सके।उन्होंने स्पष्ट किया कि दूषित पानी की शिकायत कहीं से प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीएमओ छापीहेड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।उन्होंने पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि सभी ग्रामीण जलस्त्रोतों का निरीक्षण कर सात दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story