इंदौरः प्रशासन व नगर निगम के अमले ने एसजीएन टायर के बेसमेंट को किया सील

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः प्रशासन व नगर निगम के अमले ने एसजीएन टायर के बेसमेंट को किया सील


- बेसमेंट में किया जा रहा था कार वाशिंग सेंटर का संचालन

इन्दौर, 24 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। भवनों के बेसमेंट का उपयोग पार्किंग हेतु नहीं करते हुए व्यावसायिक रूप से करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे व्यावसायिक संस्थानों को सील करने की भी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को भिचोली मर्दाना स्थित एसजीएन टायर की बिल्डिंग में बेसमेंट का उपयोग व्यावसायिक रूप से करने पर बेसमेंट को सील किया गया।

एसडीएम कल्याणी पाण्डे ने बताया कि एसजीएन टायर के बेसमेंट का उपयोग कार वॉश सेंटर के रूप में किया जा रहा था। बेसमेंट का उपयोग व्यावसायिक रूप से नहीं करने तथा बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किंग हेतु करने के लिये पूर्व में नगर निगम द्वारा एसजीएन टायर को नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बाद भी कार वॉश सेंटर का कार्य बंद नहीं किए जाने पर मंगलवार को जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अमले द्वारा कार्रवाई करते हुए भवन के बेसमेंट को सील किया गया। बताया कि इंदौर में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

आरटीओ ने की स्कूली वाहनों पर कार्रवाई, वसूला 50 हजार रुपये जुर्माना

वहीं, कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूली वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है। जिसमें वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बच्चों, पालकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। मंगलवार को अलग-अलग स्कूलों के 50 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान 02 स्कूली वाहन बिना दस्तावेज के संचालित होना पाये जाने पर वाहनों को जब्त किया गया। अन्य स्कूल वाहनों पर भी मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करते पाये जाने पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story