राजगढ़ः लापरवाही बरतने पर सिविल सर्जन कार्यालय का लेखापाल निलंबित, सीईओ पर लगाया जुर्माना
राजगढ़,5 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय- सीमा बैठक में अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की, उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबित प्रकरणों, अनुपस्थिति और निर्धारित प्रक्रियाओं की अनदेखी बर्दाश्त नही की जाएगी।
कलेक्टर डाॅ. मिश्रा द्वारा सीएम हेल्पलाइन समीक्षा में मंडी सचिव ब्यावरा अशोककुमार राठौर के विरुद्ध संतुष्टिपूर्ण निराकरण न होने पर नियमानुसार कार्रवाई का प्रस्ताव आयुक्त को भेजने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन कार्यालय के लेखापाल द्वारा ई-ऑफिस लाॅगिन न करने पर निलंबित करने के निर्देश दिए। लोक सेवा गारंटी में आठ आवेदन समय सीमा बाहय होने पर सीईओ जनपद खिलचीपुर गोविंदसिंह सोलंकी पर पांच हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित करने के निर्देश दिए। ई-ऑफिस समीक्षा में सहायक संचालक रेशम द्वारा फाइल डिस्पोजल में खराब प्रदर्शन करने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए गए साथ ही ईई डब्ल्यूआरडी सुठालिया को खराब फाइल डिस्पोजल पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सार्थक एप पर जाॅब अटेंडेंस नही लगाने वालों को वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। डीडी एग्रीकल्चर को अपने अधीनस्थ फील्ड अधिकारियों की तत्काल अटेंडेंस सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में सड़क दुर्घटना प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा अनुकंपा नियुक्ति के लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने के लिए कहा गया। प्रशासन का उद्देश्य सभी व्यवस्थाओं में सुधार, समयबद्व निराकरण और जबावदेही सुनिश्चित करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

