शिवपुरी : एडीएम ऑफिस का बाबू 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी : एडीएम ऑफिस का बाबू 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


शिवपुरी, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के एडीएम कार्यालय में गुरूवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एडीएम के स्टेनो (सहायक) मोनू शर्मा को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी स्टेनो ने जमीन की नाम दुरुस्ती (नाम सुधार) से जुड़ी एक सरकारी फाइल आगे बढ़ाने और सत्यापन के एवज में फरियादी से कुल ₹20,000 की रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी के अनुसार, कोलारस तहसील के श्रीपुर चक्क निवासी फरियादी ध्यानेन्द्र सिंह पडरया ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। ध्यानेन्द्र सिंह के मुताबिक, उनकी 50 बीघा पैतृक जमीन के रिकॉर्ड में उनके पिता मोहन सिंह के नाम की जगह गलती से किसी ज्ञान सिंह का नाम दर्ज हो गया था। इस नाम को दुरुस्त करवाने के लिए राजस्व का यह मामला कोलारस तहसील से ट्रांसफर होकर एडीएम कोर्ट शिवपुरी पहुंचा था।

फरियादी ध्यानेन्द्र सिंह ने बताया कि फाइल के सत्यापन और नाम सुधार की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एडीएम स्टेनो मोनू शर्मा ने उनसे ₹20,000 की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, वह दबाव में आकर पूर्व में ही दो किश्तों में ₹15,000 (पहले ₹5,000, फिर 10 दिसंबर को ₹10,000) मोनू शर्मा को दे चुका था। 9 दिसंबर को लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराने के बाद, 10 दिसंबर को दिए गए ₹10,000 की बातचीत को फरियादी ने रिकॉर्ड कर लिया था।

शिकायत और रिकॉर्डिंग के आधार पर ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने मामले का सत्यापन किया और आज कार्रवाई की योजना बनाई। योजना के तहत, फरियादी ध्यानेन्द्र सिंह आज बाकी बचे ₹5,000 लेकर एडीएम कार्यालय स्थित स्टेनो के चैंबर में पहुंचे। उन्होंने 500-500 के 10 नोट मोनू शर्मा को दिए, जिसे आरोपी ने अपनी जेब में रख लिया।

फरियादी के इशारे पर, कार्यालय के बाहर पहले से मौजूद लोकायुक्त डीएसपी राजेश दंडोतिया के नेतृत्व वाली टीम ने तत्काल दबिश दी और स्टेनो मोनू शर्मा को दबोच लिया। तलाशी लेने पर शर्मा की जेब से ₹5,000 की रिश्वत राशि बरामद हुई।

गिरफ्तारी के बाद, लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई से जिला प्रशासन कार्यालयों में हड़कंप मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा

Share this story