भोपालः एडीएम ने कोचिंग संचालकों को दिए फायर सेफ्टी से संबंधित निर्देश

भोपालः एडीएम ने कोचिंग संचालकों को दिए फायर सेफ्टी से संबंधित निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः एडीएम ने कोचिंग संचालकों को दिए फायर सेफ्टी से संबंधित निर्देश


भोपाल, 12 जून (हि.स.)। एडीएम हिमांशु चन्द्र की अध्यक्षता में बुधवार को सभी कोचिंग संचालकों को फायर सेफ्टी से संबंधित निर्देश दिए जाने बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी, नायब तहसीलदार, नगर निगम से फायर सेफ्टी विभाग उपस्थित रहे। बैठक में फायर सेफ्टी के मानकों की जानकारी दी गई। कोचिंग में पार्किंग व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल के संबंध में भी निर्देश दिए गए।

अपर कलेक्टर हिमांशु चन्द्र द्वारा कोचिंग संचालकों को 20 जून तक फायर सेफ्टी के मानकों को संस्थान में लागू करने के लिए निर्देशित किया, उसके बाद प्रशासन, पुलिस नगर निगम के संयुक्त दल द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा। अपर कलेक्टर द्वारा कोचिंग संचालकों को निर्देश दिए कि वे संस्थान का' फायर ऑडिट कराकर एनओसी प्राप्त करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story