भोपालः एडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने सुनी 100 से अधिक आवेदकों की समस्याएं

भोपालः एडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने सुनी 100 से अधिक आवेदकों की समस्याएं
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः एडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने सुनी 100 से अधिक आवेदकों की समस्याएं


भोपाल, 18 जून (हि.स.)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में मंगलवार को एडीएम भूपेंद्र गोयल, अंकुर मेश्राम, एसडीएम आदित्य जैन, ज्वाइंट कलेक्टर निधि चौकसे, डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से लगभग 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।

अपर कलेक्टर गोयल एवं अन्य अधिकारियों ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने न केवल मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story