जबलपुरः उर्वरक का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मौजूद, डीएपी की एक और रैक आई
जबलपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। जिले में किसानों की आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों का स्टॉक मौजूद है। गुरुवार को डी.ए.पी. की 2 हजार 450 मीट्रिक टन की रैक आई है। इस रैक से लगभग एक हजार 850 मीट्रिक टन की मात्रा जिले को प्राप्त होगी। यह डी.ए.पी. कृषकों को उनकी मांग के अनुसार जोत सीमा के आधार पर उपलब्ध कराई जायेगी।
किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के उपसंचालक रवि आम्रवंशी ने बताया कि वर्तमान में जिले में डी.ए.पी. 3 हजार 727 मीट्रिक टन की मात्रा में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त यूरिया 6 हजार 137 मीट्रिक टन, एन.पी.के.एस. 2 हजार 122 मीट्रिक टन, म्यूरेट ऑफ पोटाश 227 मीट्रिक टन एवं सुपर फास्फेट 6 हजार 588 मीट्रिक टन की पर्याप्त मात्रा में भंडारित है। कृषकों को निर्धारित दर पर एवं मानक स्तर का उर्वरक उपलब्ध करवाने के लिये विभिन्न दलों का निर्माण कर निगरानी भी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले 2 से 3 दिनों में डीएपी की एक और रैक आना प्रस्तावित है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।