रतलाम : फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में एडिशनल एसपी द्वारा की जाएगी जांच

WhatsApp Channel Join Now
रतलाम : फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में एडिशनल एसपी द्वारा की जाएगी जांच


रतलाम 17 सितंबर (हि.स.)। ईद मिलादुन्नबी के चल समारोह में सोमवार को फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपिताेंं के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इस प्रकरण की जांच एडिशनल एसपी राकेश खाखा द्वारा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को ईद मिलादुन्नबी पर चल समारोह निकाला गया था। इसमें शामिल कुछ लोग फिलिस्तीन का झंडा लेकर लहरा रहे थे। फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचानकर कार्यवाही की जाएगी। संजय पाटीदार नामक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के बाद इस घटना की रिपोर्ट पुलिस को दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय संहिता (बी एन एस) 2023, 197(2) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपिताेंं की पहचान की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story