मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में सौर ऊर्जा संयंत्रों में लगातार होगी वृद्धि : एसीएस श्रीवास्तव
- अपर मुख्य सचिव ने केंद्र शासन के अधिकारियों के साथ की बैठक
भोपाल, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मार्गदर्शन में किए जा रहे कार्यों से भविष्य में सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। अपर मुख्य सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रदेश में बेहतर एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने योजना की प्रगति की समीक्षा एवं भविष्य की रणनीति को लेकर शुक्रवार को राजधानी भोपाल स्थित मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम में हुई महत्वपूर्ण बैठक में यह बातें कही।
एमडी ऊर्जा विकास निगम अमनबीर सिंह बैंस बताया कि प्रदेश में अब तक 83,330 घरों में सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की जा चुकी है। वर्तमान में मध्यप्रदेश में लगभग 1150 वेन्डर्स सौर संयंत्र स्थापना के कार्य में सक्रिय रूप से संलग्न हैं। घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार अभियान को और तेज किए जाने पर भी सहमति बनी।
बैठक में सौर संयंत्रों की स्थापना के दौरान आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों एवं उनके संभावित समाधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। वेन्डर्स, बैंकों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा घरेलू क्षेत्रों में सौर संयंत्र स्थापना के 6 लाख के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की गई।
बैठक में विश्वास व्यक्त किया गया कि शासन स्तर पर किए जा रहे सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप आने वाले समय मे यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही आम नागरिकों को सस्ती और स्वच्छ बिजली उपलब्ध कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बैठक में भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जे.के. जेठानी (सीनियर डायरेक्टर), अनुभव उप्पल (साइंटिस्ट-डी), मनीष सिंह बिष्ट (साइंटिस्ट-डी), सुभन खान (कंसल्टेंट, पीएमयू) सहित तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी, आरईसी लिमिटेड, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, वेन्डर्स एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

