भोपाल: भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी में अस्थाई तौर पर लगेगा एसी चेयरकार श्रेणी का अतिरिक्त कोच

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 4 अप्रैल (हि.स.)। रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधायें प्रदान करने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसी तारतम्य में प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुये यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिनांक 05.04.2024 से 29.06.2024 तक एक वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिनांक 05.04.2024 से वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी का यह अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी, 01 कुर्सीयान श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी एवं 2 एस.एल.आर./डी. सहित कुल 16 कोच रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story