उज्जैन: बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आई जाह्नवी कपूर, भस्म आरती में हुई शामिल
उज्जैन, 4 दिसंबर (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपने साथियों के साथ सोमवार तड़के महाकाल मंदिर पहुंची। यहां वे काफी समय तक रहीं और भस्म आरती में शामिल हुईं।
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर सोमवार को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंची। यहां वे सुबह 4 बजे बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने नंदी हाल में आरती भी की। अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ ही शिखर पहाड़िया, डायरेक्टर एटली कुमार और अन्य लोग भी मौजूद थे और उन्होंने भी बाबा महाकाल की आरती की।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।