मप्रः संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री लोधी से मिले अभिनेता अमित सयाल
बोले- फ़िल्म पर्यटन की दृष्टि से मध्यप्रदेश उपयुक्त स्थान
भोपाल, 3 सितंबर (हि.स.)। अभिनेता अमित सयाल ने मंगलवार को भोपाल प्रवास के दौरान संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी से उनके निवास पर भेंट की। उन्होंने मंत्री लोधी से मध्यप्रदेश में फ़िल्म शूटिंग के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की नैसर्गिक सुंदरता अद्भुत है और यहाँ फिल्मों के लिए बहुत ही उपयुक्त स्थान है। यहां की ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक सुंदरता और अनुकूल वातावरण फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करता है।
अभिनेता सयाल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फिल्म शूटिंग के लिए सिंगल विंडो अनुमति की व्यवस्था बहुत अच्छी है। इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के ट्रेलर भी मंत्री लोधी को दिखाए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।